राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर डाक महाध्यक्ष (पूर्वी क्षेत्र) अनिल कुमार के निर्देशानुसार समस्तीपुर डाक प्रमंडल द्वारा 25-05-2019 को 'फिलाटेली समर कैम्प का आयोजन किया गया है।* *जिसमें कक्षा 06 से 09 तक के स्कूली छात्र/छात्रा पत्र लेखन, क्विज़ व स्टाम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं साथ ही तमाम बच्चों को डाक विभाग की कार्यप्रणाली, उत्पाद, सेवा व समस्त योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।इस आशय की जानकारी समस्तीपुर प्रधान डाकघर के जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने प्रेस को दी।उन्होंने बताया कि गर्मियों की लंबी छुट्टी के सदुपयोग एवं देश के नौनिहालों को डाक विभाग के इतिहास और संस्कृति से रूबरू कराने के उद्देश्य से इस समर कैम्प का आयोजन किया गया है , जिसमे सफल प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार से सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया जाएगा।*
*श्री सिंह ने बताया कि इस आयोजन में जहां एक ओर पत्र लेखन ,क्विज़ व स्टाम्प डिज़ाइनिंग प्रतियोगिता होगी वही दूसरी ओर दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना अंतर्गत फिलाटेली खाता व माई स्टाम्प के खातें भी खोले जायेंगे।बताते चले कि माई स्टाम्प योजना अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना खुद के चेहरे का डाक टिकट बनवा कर जहां एक ओर उसका उपयोग डाक विभाग के माध्यम से किये जाने वाले सामान्य पत्र ,रजिस्ट्री,स्पीड पोस्ट,पार्सल आदि में कर सकता है तो दूसरी ओर जन्मदिन व अपने यादगार पलों को डाक टिकट के रूप में संजोया जा सकता है,।* *इसके लिए डाक विभाग द्वारा 300/- रुपये शुल्क निर्धारित है और उन्हें अपना अधिकृत पहचान पत्र व पासपोर्ट आकर का फोटो देना होगा।* *रिपोर्ट:समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा....*
समस्तीपुर डाक महाध्यक्ष (पूर्वी क्षेत्र) अनिल कुमार के निर्देशानुसार समस्तीपुर डाक प्रमंडल द्वारा 25-05-2019 को 'फिलाटेली समर कैम्प का आयोजन किया गया है।* *जिसमें कक्षा 06 से 09 तक के स्कूली छात्र/छात्रा पत्र लेखन, क्विज़ व स्टाम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं साथ ही तमाम बच्चों को डाक विभाग की कार्यप्रणाली, उत्पाद, सेवा व समस्त योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।इस आशय की जानकारी समस्तीपुर प्रधान डाकघर के जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने प्रेस को दी।उन्होंने बताया कि गर्मियों की लंबी छुट्टी के सदुपयोग एवं देश के नौनिहालों को डाक विभाग के इतिहास और संस्कृति से रूबरू कराने के उद्देश्य से इस समर कैम्प का आयोजन किया गया है , जिसमे सफल प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार से सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया जाएगा।*
*श्री सिंह ने बताया कि इस आयोजन में जहां एक ओर पत्र लेखन ,क्विज़ व स्टाम्प डिज़ाइनिंग प्रतियोगिता होगी वही दूसरी ओर दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना अंतर्गत फिलाटेली खाता व माई स्टाम्प के खातें भी खोले जायेंगे।बताते चले कि माई स्टाम्प योजना अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना खुद के चेहरे का डाक टिकट बनवा कर जहां एक ओर उसका उपयोग डाक विभाग के माध्यम से किये जाने वाले सामान्य पत्र ,रजिस्ट्री,स्पीड पोस्ट,पार्सल आदि में कर सकता है तो दूसरी ओर जन्मदिन व अपने यादगार पलों को डाक टिकट के रूप में संजोया जा सकता है,।* *इसके लिए डाक विभाग द्वारा 300/- रुपये शुल्क निर्धारित है और उन्हें अपना अधिकृत पहचान पत्र व पासपोर्ट आकर का फोटो देना होगा।* *रिपोर्ट:समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा....*