अपराध के खबरें

मकान किराया मांगे जाने पर किरायदार ने मकान मालिक को फंसाया

     राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर शहर के बारह पत्थर मुहल्ले में मोहन कुमार सिंघिंया खुर्द निवासी जो अनुरव जांच घर नाम का जांच घर एक किराये की मकान में खोल रखें है और मकान मालिक को किराए भी नहीं देते हैं उल्टे मकान मालिक पर ही एडवांस रकम लाखों में देने की शिकायत कर दी स्थानीय पुलिस में और मकान भी खाली नहीं कर रहे हैं।
इस सन्दर्भ में मकान मालिक प्रकाश चन्द्र गुप्ता ने नगर थाना में मकान खाली कराने को लेकर आवेदन दिया है।जिसमें उन्होंने बताया है की मोहन कुमार द्वारा मुझसे १५.१०.१८ को छ:ह कमरे किराए पर लेने की बातें हुई और मासिक किराए के तौर पर प्रतिमाह दस हजार रुपये तय किया गया जिसे मंजूर कर एक माह का किराया अग्रिम देने की बात हुई और किरायानामा बनाने की बात करते हुए वे जांच घर खोले।लेकिन अग्रिम किराया नहीं दिया गया।जिस वजह से किराएदार को किरायानामा नहीं बनाया।
उन्होंने आगे बताया हैं की मेरे द्वारा बार बार अग्रिम किराये की मांग की जाती रही लेकिन हरबार कोई ना कोई बहाने बनाते रहे और अपनी जांच घर चलाते रहे।जब चार माह का किराया बकाया हो गया तो किराए की भुगतान हेतू दबाव बनाया। तो उल्टे मुझपर ही मुफस्सिल थाने के अवर निरीक्षक रजनीश एंव अन्य पुलिसकर्मी के समक्ष १४.०५.१९ की रात्रि में मुझपर ही उल्टे आरोप लगाया की मकान किराए के अग्रिम भाड़े के तौर पर डेढ़ लाख रूपये दिया गया है।
आगे यह भी बताया गया है की मोहन कुमार जो झुठी विडियों बनाकर किराए को पचाने की कोशिश और जबरन मकान में जांच घर चला रहे है वे कभी भी झुठा आरोप लगाते हुए हाथ में कानुन का फंदा डाल सकता है।
नगर थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुऐ मकान मालिक ने कहां है की उक्त किरदार से डेढ़ लाख अग्रिम किराया देने की सबूत की मांग करते हुऐ चार माह का बकाया किराए की भुगतान के साथ साथ। मकान में जबरन जांच घर चलाने वाले से मकान को मुक्ति दिलाने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live