राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंडांतर्गत ग्राम पंचायत भोरे जयराम के गांव भवानीपुर में कल देर शाम ९ बजे रात्रि के करीब हरिहरपुर टेढ़ी गांव निवासी सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक रामविवेक चौधरी उर्फ चंदन की मृत्यु बाईक दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हो गई।मृतक चंदन की उम्र २८ वर्ष बताया जाता हैं और वे अपने पीछे पत्नी अनुपम देवी, ६ वर्षीय पुत्र रमेश सहित ३ वर्षीय लक्ष्मी पुत्री को छोड़ गए हैं। मालूम हो की मृतक ३ भाई में मांझिल थे और इसी २४ मई को इनकी छोटी बहन की शादी होने वाली थी की रोते बिलखते मां ,दादा दादी सहित पत्नी बच्चों को छोड़ बाईक दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के कारण काल के गाल में समाहित हो गए।
समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंडांतर्गत ग्राम पंचायत भोरे जयराम के गांव भवानीपुर में कल देर शाम ९ बजे रात्रि के करीब हरिहरपुर टेढ़ी गांव निवासी सेंट्रल बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक रामविवेक चौधरी उर्फ चंदन की मृत्यु बाईक दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हो गई।मृतक चंदन की उम्र २८ वर्ष बताया जाता हैं और वे अपने पीछे पत्नी अनुपम देवी, ६ वर्षीय पुत्र रमेश सहित ३ वर्षीय लक्ष्मी पुत्री को छोड़ गए हैं। मालूम हो की मृतक ३ भाई में मांझिल थे और इसी २४ मई को इनकी छोटी बहन की शादी होने वाली थी की रोते बिलखते मां ,दादा दादी सहित पत्नी बच्चों को छोड़ बाईक दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के कारण काल के गाल में समाहित हो गए।