राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर लोकसभा चुनाव २०१९ में जिले के दोनों सीटों पर एनडीए की जीत यहां की जनता की जीत है।उपयुक्त कथन भाजपा जके समस्तीपुर जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह ने प्रेस विग्यप्ति के माध्यम से आज कहा।उन्होंने आगे कहां हैं कि भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं की भारी मेहनत ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विराट व्यक्तित्व एंव पांच साल में बगैर किसी भेदभाव के किऐ "सबका साथ - सबका विकास " करने के कारण यह जीत मिली है।उन्होंने यह भी कहां की एनडीए के साथियों ने भी बहुत ज्यादा परिश्रम किया सबों के सहयोग और परिश्रम के बदौलत ही उजियारपुर से राज्याध्यक्ष नित्यानंद राय एंव समस्तीपुर सु० से लोजपा के प्रत्याशी रामचंद्र पासवान की जीत हुई।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के साथ साथ जिले के तमाम मतदाताओं का आभार जताया साथ ही आगे कहां की विरोधी दल के एक विधायक के द्वारा ईवीएम पर सवाल खड़ा करना लोकतंत्र और यहां के मतदाताओं का अपमान है।इसकी कड़ी निंदा करता हूँ।
समस्तीपुर लोकसभा चुनाव २०१९ में जिले के दोनों सीटों पर एनडीए की जीत यहां की जनता की जीत है।उपयुक्त कथन भाजपा जके समस्तीपुर जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह ने प्रेस विग्यप्ति के माध्यम से आज कहा।उन्होंने आगे कहां हैं कि भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं की भारी मेहनत ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विराट व्यक्तित्व एंव पांच साल में बगैर किसी भेदभाव के किऐ "सबका साथ - सबका विकास " करने के कारण यह जीत मिली है।उन्होंने यह भी कहां की एनडीए के साथियों ने भी बहुत ज्यादा परिश्रम किया सबों के सहयोग और परिश्रम के बदौलत ही उजियारपुर से राज्याध्यक्ष नित्यानंद राय एंव समस्तीपुर सु० से लोजपा के प्रत्याशी रामचंद्र पासवान की जीत हुई।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के साथ साथ जिले के तमाम मतदाताओं का आभार जताया साथ ही आगे कहां की विरोधी दल के एक विधायक के द्वारा ईवीएम पर सवाल खड़ा करना लोकतंत्र और यहां के मतदाताओं का अपमान है।इसकी कड़ी निंदा करता हूँ।