विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी/डुमरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर फोरलेन के पास गुरुवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रिंटिंग प्रेस संचालक शशि सिंह(40)की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी।वह बथनाहा थाना क्षेत्र के चकवा गांव निवासी राम विजय सिंह के पुत्र थे।डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि शशि बरियारपुर स्थित अपने शशि प्रेस से शहर जाने की बात कहकर निकले थे।परंतु फोरलेन मुरादपुर गांव के पास पीछा कर दो बदमाश गोली मारकर फरार हो गए।ईलाज के लिए उन्हें नन्दीपत मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी।थानाध्यक्ष के अनुसार प्रथमदृष्टया आपसी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आ रही है।इस तरह सीतामढ़ी बदमाशों के आतंक से कब मुक्त होगा कहना मुश्किल है।
सीतामढ़ी/डुमरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर फोरलेन के पास गुरुवार की देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रिंटिंग प्रेस संचालक शशि सिंह(40)की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी।वह बथनाहा थाना क्षेत्र के चकवा गांव निवासी राम विजय सिंह के पुत्र थे।डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि शशि बरियारपुर स्थित अपने शशि प्रेस से शहर जाने की बात कहकर निकले थे।परंतु फोरलेन मुरादपुर गांव के पास पीछा कर दो बदमाश गोली मारकर फरार हो गए।ईलाज के लिए उन्हें नन्दीपत मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी।थानाध्यक्ष के अनुसार प्रथमदृष्टया आपसी रंजिश में गोली मारने की बात सामने आ रही है।इस तरह सीतामढ़ी बदमाशों के आतंक से कब मुक्त होगा कहना मुश्किल है।