अपराध के खबरें

चेतना सामाजिक संस्था के तत्वावधान में मैरिज टूरिज्म एंव मानव व्यापार की रोकथाम विषय पर परिचर्चा आयोजित किया गया

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर जिले में संचालित चेतना सामाजिक संस्था के तत्वावधान में गुरुवार को मैरिज टूरिज्म एवं मानव व्यापार के रोकथाम विषयक पर स्वयंसेवी संगठनों की कार्यशाला, स्वयंसेवी संस्था संघ के दुधपुरा स्थित ज़िला कार्यालय में आयोजित की गई।कार्यशाला में समस्तीपुर में बढ़ते मैरिज टूरिज़म एवं मानव व्यापार के रोकथाम हेतु समुदाय के बीच बैठक,नुक्कड़ सभा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया।संगठनों के प्रतिनिधियों ने आपसी समझ विकसित करते हुये अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पोस्टर,पम्पलेट,पर्चा चिपकाने, वितरित करने तथा दीवार लेखन करने का निर्णय लिया।कार्यशाला में विषय प्रवेश करते हुये कार्यशाला के आयोजक चेतना सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार ने कहां की समस्तीपुर, कल्याणपुर, ताजपुर,मोरवा,सरायरंजन, मोहनपुर, मोहिउद्दीन नगर, उजियारपुर समेत कई थाना क्षेत्र में मैरिज टूरिज़म एवं मानव व्यापार की घटना बढ़ी हैं।इसे रोकने हेतु सर्वप्रथम सभी स्वयंसेवी संगठनों को मैरेज टूरिज़म एवं मानव व्यापार क्या है.?,और इसे कैसे कम किया जा सकता है।इसकी समझ विकसित करनी पड़ेंगी।कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए ज़िला स्वयंसेवी संस्था संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजीव गौतम ने कहा कि इस अभियान में सामाजिक संगठनों, मीडिया, पंचायत प्रतिनिधियो ,राजनीतिक दलों के सुलझे कार्यकर्ता तथा प्रशासनिक पदाधिकारीयो को सहभागी बनाने की जरूरत है।संचालन करते हुए संघ सचिव संजय कुमार बब्लू ने राज्य स्तर पर इस मुद्दे को उठाकर सरकार को झकझोरा जायगा।अपने उदबोधन में जवाहर ज्योति बल विकास केंद्र के सचिव सुरेंद्र कुमार ने कहा कि आधी आबादी को सुरक्षित औऱ संरक्षित करने समाज और सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।ओसेफा के निर्देशक देव कुमार, आशा सेवा संस्थान के अमित कुमार वर्मा,द्घिची के हरिश्चंद्र झा, सेल्को फाउंडेशन के भोलानाथ प्रसाद एवं यशवंत कुमार,अमन कुमार,कपि शिव शिक्षा सेवाश्रम के हरिवंश कुमार,माला कुमारी, सत्यजीत फाउंडेशन के विजय सुमन, पटेल सेवा संस्थान के अरुण कुमार रॉय,संजना संकल्प फाउंडेशन की संजू शर्मा, चेतना की सविता कुमारी,सर्वोदय प्रगति सेवा संस्थान के मनोज कुमार, आदि ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live