विमल किशोर सिंह चुनाव विशेष
शिवहर---- भाग्य के धनी नवनिर्वाचित शिवहर जिला के सांसद रामादेवी शिवहर लोकसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगा चुकी है तथा अपने जीत के आंकड़ों में लगातार सीढ़ियां चढ़ती गई ।
झेला
नवनिर्वाचित सांसद रमा देवी ने इस बार 6,08,678 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सैयद फैसल अली महागठबंधन के प्रत्याशी को 3,40,360 मतों से पराजित कर रिकॉर्ड कायम किया है तथा अपने जीत के ग्राफ को पिछले चुनाव की अपेक्षा ढाई गुना मतों से जीत हासिल की है।
गौरतलब हो कि शिवहर लोकसभा में पहली बार 2009 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में दस्तक दी थी तब शिवहर जिले के कद्दावर नेता मोहम्मद अनवारुल हक जो पूर्व सांसद भी थे, उनको 125684 मतों से पराजित किया था, वर्ष 2009 में सांसद रमा देवी ने 233499 मत प्राप्त किया था उस समय स्वर्गीय अनवारुल हक ने 107815 मत प्राप्त किया था।
जबकि वर्ष 2014 में सांसद रमा देवी ने 372506 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व सांसद स्वर्गीय अनवारुल हक 136239 मतों से पराजित किया था जबकि स्वर्गीय अनवारुल हक राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी थे उनको 236267 मत प्राप्त हुआ था।
इस बार 3,40,360 मतों से जीत हासिल कर शिवहर लोकसभा क्षेत्र से हैट्रिक लगाई है।
वर्ष 2019 में भाजपा प्रत्याशी रामादेवी को 6,08,678 मत प्राप्त हुआ है तथा विजई घोषित की गई है वही निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन के प्रत्याशी राजद के सैयद फैसल अली को 268318 मत प्राप्त हुआ है तथा वे चुनाव हार गए हैं।
इस तरह निर्दलीय प्रत्याशी उपेंद्र साहनी को 7281 मत प्राप्त हुआ है प्रभु नारायण शिवसेना के प्रत्याशी को 2499, श्याम कुमार (रहीसे ) को 5066, विजय नंदन पासवान निर्दलीय प्रत्याशी विजय नंदन पासवान 11138, रामदयाल परसाद निर्दलीय प्रत्याशी को 3142 ,बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुकेश कुमार झा को 12470 ,देवेंद्र प्रसाद सिंह ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी को 2640 ,जगदीश प्रसाद प्रत्याशी 4563, अनिल कुमार कुशवाहा (जअपा) 5779 ,केदारनाथ परसाद निर्दलीय 18426 ,शमीम अहमद (एनसीपी) 13269, राजकुमार परसाद निर्दलीय 13704, अबुल कलाम खान 6084 ,अनिल कुमार तिवारी 10679, नबी हुसैन निर्दलीय 1992, आनंद कुमार मौर्य 1814, तथा नोटा 7017 मत मिला है।
जबकि सांसद रमा देवी ने 1998 में पहली बार मोतिहारी से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बनी थी, इस तरह रमा देवी ने 4 बार सांसद बनकर संसद भवन पहुंची है। तथा जीत के आंकड़ों में हुए हमेशा सीढ़ियां चढ़ती नजर आई है।