राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले में माहे मुस्लिम समुदाय के महापर्व रमज़ान में भूख प्यास के तपस्या के बाद ईद का त्योहार आता है। ईद के त्योहार में तैयारियां खास तौर से हो जाती है। एक तरफ नौजवान ईद की नमाज की तैयारियां में जुट जाते है तो दूसरी तरफ महिलाएं नये कपड़ों, चुड़िया के साथ साथ मेकअपों की खरीदारी करने के लिए समस्तीपुर बाजार के लिए घर से निकल जाती है। बाजारों में कपड़े एवं सेवई की दुकान दुल्हन की तरह सजधज जाती है। सूत्रों के अनुसार बाजार के कपड़े की दुकान हो या रेडिमेड की या फिर सेवई की दुकानों पर इस महगाई में भी भीड़ देखने को मिल जाता है।शहर के स्टेशन रोड के दोनों साईड के दुकान पर भीड़ देखा जा रहा है। जब पटना मार्केट में कावा गारमेंट्स, दिल्ली सुट घर, क्लासिक रेडिमेड या आयान रेडिमेड में भी ईद की खरीदारी के लिए महिला एवं पुरुषों की भीड़ जुटाने लगीं है।