राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुरउच्च न्यायालय पटना के निरीक्षण न्यायधीश संजय प्रिय ने समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार परिसर में न्याय के लिए आने वाले न्यायर्थियों एंव पक्षकारों के साथ ही न्यायिकअधिकारी , कर्मचारी सहित अधिवक्ता गणों की सहुलियत के लिए दो डाक्टरों सहित एक लैब टेक्नेशियन के साथ ही नर्सिंग स्टाफ के साथ ड्रेसर की व्यवस्था के साथ ही आपातकाल के लिए एक एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई जिसको परिसर में हरी झंडी दिखाते हुए आने वाले जनमानस को सुलभ कराते हुए "चिकित्सा कक्ष" का उद्घाटन किया गया।* *उक्त कार्यक्रम से पहले स्थानीय परिसदन में सर्वप्रथम गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी जवानों ने दिया।*
*उक्त चिकित्सा कक्ष के उद्घाटन से पहले व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया साथ ही पार्क में ही "संविधान दर्शन" प्रस्तावना के वक्त जो पंक्ति संविधान में दर्ज है शिलापट्ट पर उल्लेखित किया हुआ जनमानस के बीच जनजागृति के लिए रखा गया।*
*उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एंव सत्र न्यायाधीश चन्द्रशेखर झा ने की।*
*चिकित्सा कक्ष उद्धाटन समारोह में जिला एंव सत्र न्यायाधीश चन्द्रशेखर झा के अलावे परिवार न्यायालय के न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित, प्रथम अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय, द्वितीय न्यायाधीश सुजीत कु० श्रीवास्तव, तृतीय सत्यभूषण आर्या, चतुर्थ प्रणब कु० झा ,पंचम योगेश गोयल, षष्ठम न्यायाधीश दशरथ मिश्रा , मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री देशमुख सहित लोक अदालत जिला सचिव राजीव रंजन सहाय , सहायक रामबली कुमार पाठक , सिविल सर्जन सीयाराम मिश्र ,लैब टेक्निशियन अमर कुमार प्रभाकर, ड्रेसर बालेश्वर प्रसाद सिंह, नर्स सुनीता कुमारी सहित सैकड़ों न्यायिक कर्मचारी के साथ ही अधिवक्तागण मौजूद थे।
समस्तीपुरउच्च न्यायालय पटना के निरीक्षण न्यायधीश संजय प्रिय ने समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार परिसर में न्याय के लिए आने वाले न्यायर्थियों एंव पक्षकारों के साथ ही न्यायिकअधिकारी , कर्मचारी सहित अधिवक्ता गणों की सहुलियत के लिए दो डाक्टरों सहित एक लैब टेक्नेशियन के साथ ही नर्सिंग स्टाफ के साथ ड्रेसर की व्यवस्था के साथ ही आपातकाल के लिए एक एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई जिसको परिसर में हरी झंडी दिखाते हुए आने वाले जनमानस को सुलभ कराते हुए "चिकित्सा कक्ष" का उद्घाटन किया गया।* *उक्त कार्यक्रम से पहले स्थानीय परिसदन में सर्वप्रथम गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी जवानों ने दिया।*
*उक्त चिकित्सा कक्ष के उद्घाटन से पहले व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया साथ ही पार्क में ही "संविधान दर्शन" प्रस्तावना के वक्त जो पंक्ति संविधान में दर्ज है शिलापट्ट पर उल्लेखित किया हुआ जनमानस के बीच जनजागृति के लिए रखा गया।*
*उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एंव सत्र न्यायाधीश चन्द्रशेखर झा ने की।*
*चिकित्सा कक्ष उद्धाटन समारोह में जिला एंव सत्र न्यायाधीश चन्द्रशेखर झा के अलावे परिवार न्यायालय के न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित, प्रथम अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय, द्वितीय न्यायाधीश सुजीत कु० श्रीवास्तव, तृतीय सत्यभूषण आर्या, चतुर्थ प्रणब कु० झा ,पंचम योगेश गोयल, षष्ठम न्यायाधीश दशरथ मिश्रा , मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री देशमुख सहित लोक अदालत जिला सचिव राजीव रंजन सहाय , सहायक रामबली कुमार पाठक , सिविल सर्जन सीयाराम मिश्र ,लैब टेक्निशियन अमर कुमार प्रभाकर, ड्रेसर बालेश्वर प्रसाद सिंह, नर्स सुनीता कुमारी सहित सैकड़ों न्यायिक कर्मचारी के साथ ही अधिवक्तागण मौजूद थे।