राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर : मुफास्सिल थाना हल्का के ताजपुर रोड स्थित वतन विकास संगठन कार्यालय में दावते इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें अधिक तायदाद में मुस्लिम भाईयो ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुल्क व रियासत की तरक्की व खुशहाली भाई चारगी,अमन शांति के लिए दुवाएं की गईं। वतन विकास संगठन के सुप्रीमो अंजारुल हक सहारा ने कहा कि माहे सयाम बरकत व रहमत व नजात वाला महीना है,इस महीने में मुस्लिम भाईयो को अल्लाह ने इनाम से नवाजते है, उन्होंने कहा कि इस माह को तीन हिस्सों में बांटा गया है पहला असरा रहमत वाला,दूसरा आसरा मगफिरत वाला और तीसरा असरा निजात वाला है। दावते अफ्तार में शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए और खुशी का इजहार किया। मौके पर अंजारुल हक सहारा के अलावा स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन,नजरुल इस्लाम,इकबाल शमी,कामरान हक,अफ़ज़ाल अहमद उर्फ उजाले,शाहनवाज आलम,मो0 रेयाज अली,गौहर बाबू,जाहिद हुसैन उर्फ डब्लू,मोहम्मद जफरुल अंसारी,मोहम्मद इम्तेयाज अंसारी , संजय कुमार उपाध्याय अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश प्रथम दशरथ मिश्र एडीजे फाईव, जावेद अख्तर, शैयदूल जफर अंसारी प्रदेश अध्यक्ष ,पत्रकार मो० नईमुद्दीन , रमेश कुमार, कृष्ण कुमार, संजय कुमार राय ,उज्जव्ल कुमार वगैरह ने शिरकत की।
समस्तीपुर : मुफास्सिल थाना हल्का के ताजपुर रोड स्थित वतन विकास संगठन कार्यालय में दावते इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें अधिक तायदाद में मुस्लिम भाईयो ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुल्क व रियासत की तरक्की व खुशहाली भाई चारगी,अमन शांति के लिए दुवाएं की गईं। वतन विकास संगठन के सुप्रीमो अंजारुल हक सहारा ने कहा कि माहे सयाम बरकत व रहमत व नजात वाला महीना है,इस महीने में मुस्लिम भाईयो को अल्लाह ने इनाम से नवाजते है, उन्होंने कहा कि इस माह को तीन हिस्सों में बांटा गया है पहला असरा रहमत वाला,दूसरा आसरा मगफिरत वाला और तीसरा असरा निजात वाला है। दावते अफ्तार में शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए और खुशी का इजहार किया। मौके पर अंजारुल हक सहारा के अलावा स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन,नजरुल इस्लाम,इकबाल शमी,कामरान हक,अफ़ज़ाल अहमद उर्फ उजाले,शाहनवाज आलम,मो0 रेयाज अली,गौहर बाबू,जाहिद हुसैन उर्फ डब्लू,मोहम्मद जफरुल अंसारी,मोहम्मद इम्तेयाज अंसारी , संजय कुमार उपाध्याय अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश प्रथम दशरथ मिश्र एडीजे फाईव, जावेद अख्तर, शैयदूल जफर अंसारी प्रदेश अध्यक्ष ,पत्रकार मो० नईमुद्दीन , रमेश कुमार, कृष्ण कुमार, संजय कुमार राय ,उज्जव्ल कुमार वगैरह ने शिरकत की।