राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में हो रहे लगातार हत्या की घटना को अंजाम दे आराम से निकल जाने वाला हत्यारा सिरियल किलर पुलिस के हत्थे चढ़ा।जिससे परसों हुए हत्या का खूलासा हो गया।*
*सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता हैं कि विभूतिपुर पुलिस व रोसड़ा पुलिस की सक्रियता से यह सिरियल किलर रोसड़ा पुल के पास से पुलिस द्वारा काफी मसक्कत कर हिरासत में लिया गया है।जिसे रोसड़ा थाना में बंद कर रखा गया है।सिरियल किलर की पहचान सिंघिया निवासी जगदीश शर्मा पुत्र राम स्वरूप शर्मा के रूप मे हुई है।मालूम हो की पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए व्यक्ति के द्वारा बीते शुक्रवार 24.5.2019 की देर रात्री को रामचंद्र सिंह किसान की सर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दिया था।सीरियल किलर को जब पुलिस द्वारा पकड़ने की कोशिश की गई तो पहले तो वह पुलिस पर ही भारी पड़ गया और वह पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें 5 पुलिस कर्मी घायल हो गए है।घायल पुलिस कर्मी का इलाज विभूतिपुर पीएचसी व निजी क्लीनिक में कराये जाने की सूचना है।घायलों में रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार, जोगिन्दर प्रसाद एएसआई, कुणाल कुमार, एवं दो अन्य पुलिस कर्मी शामिल है जो अपना अपना इलाज करा रहे है।*
*रोषड़ा एंव विभूतिपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए सिरियल किलर से पूछताछ जारी है।सिरियल किलर के रूप में इसकी तलाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा की जा रही थी।परंतु विश्वत सूत्रों के अनुसार पुलिस अधिकारी इस घटना को लेकर पकड़े गए व्यक्ति को मीडियाकर्मियों के सामने पूर्ण रूपेण हत्याकांड में इसे हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं की जा रही है ।समाचार प्रेषण तक पुलिस आगे के अनुसंन्धान मे जुटी हुई है।हिरासत में लिऐ जाने के बाद पुछताछ की जा रही है आगे सत्यापन जारी है
समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में हो रहे लगातार हत्या की घटना को अंजाम दे आराम से निकल जाने वाला हत्यारा सिरियल किलर पुलिस के हत्थे चढ़ा।जिससे परसों हुए हत्या का खूलासा हो गया।*
*सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता हैं कि विभूतिपुर पुलिस व रोसड़ा पुलिस की सक्रियता से यह सिरियल किलर रोसड़ा पुल के पास से पुलिस द्वारा काफी मसक्कत कर हिरासत में लिया गया है।जिसे रोसड़ा थाना में बंद कर रखा गया है।सिरियल किलर की पहचान सिंघिया निवासी जगदीश शर्मा पुत्र राम स्वरूप शर्मा के रूप मे हुई है।मालूम हो की पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए व्यक्ति के द्वारा बीते शुक्रवार 24.5.2019 की देर रात्री को रामचंद्र सिंह किसान की सर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दिया था।सीरियल किलर को जब पुलिस द्वारा पकड़ने की कोशिश की गई तो पहले तो वह पुलिस पर ही भारी पड़ गया और वह पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें 5 पुलिस कर्मी घायल हो गए है।घायल पुलिस कर्मी का इलाज विभूतिपुर पीएचसी व निजी क्लीनिक में कराये जाने की सूचना है।घायलों में रोसड़ा थानाध्यक्ष अमित कुमार, जोगिन्दर प्रसाद एएसआई, कुणाल कुमार, एवं दो अन्य पुलिस कर्मी शामिल है जो अपना अपना इलाज करा रहे है।*
*रोषड़ा एंव विभूतिपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए सिरियल किलर से पूछताछ जारी है।सिरियल किलर के रूप में इसकी तलाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा की जा रही थी।परंतु विश्वत सूत्रों के अनुसार पुलिस अधिकारी इस घटना को लेकर पकड़े गए व्यक्ति को मीडियाकर्मियों के सामने पूर्ण रूपेण हत्याकांड में इसे हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं की जा रही है ।समाचार प्रेषण तक पुलिस आगे के अनुसंन्धान मे जुटी हुई है।हिरासत में लिऐ जाने के बाद पुछताछ की जा रही है आगे सत्यापन जारी है