राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के ताजपुर निवासी ने चिलचिलाती धूप के बाबजूद बाजार क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक पर बड़ी संख्या में जुटकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं के बैनर तले अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर, नारे लिखें तख्तियां लेकर जुलूस निकाला जो मुख्य मार्गों से गुजरते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुँचकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जोरदार नारेबाजी भी की गई। प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा की गई। इसे संबोधित करते हुए सचिव ने कहा कि प्रखंड के तमाम वार्डों में नलजल देने, तत्काल टैंकर से पेयजल देने, चापाकल में सिलिंडर लगाने, पोल-तार-नया ट्रांसफार्मर लगाकर 24 घंटे बिजली की गारंटी करने, मोतीपुर वार्ड-10, दरगाह, शंकर टाँकीज, रजबा रोड एवं बाजार क्षेत्र में नाला निर्माण करने, शौचालय, आवास योजना का बकाया राशि देने, आवेदित परिवारों को राशन कार्ड बनाकर देने, शाहपुर बधौनी में अधूरे कार्य को पूरा कर सभी वार्डों में नलजल देने, अंचल के तमाम सरकारी जमीन को दबंगों से मुक्त कराने, भूमिहीन को वास की भूमि एवं बसे को पर्चा देने, बाजार क्षेत्र एवं मोतीपुर सब्जीमंडी में सामूहिक शौचालय बनाने, ताजपुर बाजार को नप का दर्जा देने, रेल लाईन से जोड़ने, मनरेगा में लूट की जाँच व कारबाई करने की मांगों को लेकर बीडीओ, सीओ, एसडीओ, डीडीसी, डीएम को आवेदन दे चुके हैं। हमारी मांगों पर तत्काल कारबाई हो वरणा प्रखंड प्रशासन के समक्ष माले आमरण अनशन करने को बाध्य होगी।
मौके पर माले नेताओं ने कहा कि नलजल में सारे समान डूप्लीकेट लगाये जा रहे हैं। मनरेगा में भयंकर लूट मची है। सड़क-नाला जरूरतमंद के बीच न बनाकर निर्जन स्थान पर बनाकर राशि का बंदरबाट किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि से लेकर सुशासन के अधिकारी तक लूट के पैसे से मालामाल और जनता कंगाल हो रही है। उन्होंने कहा कि ताजपुरवासी संघर्ष की ताकत भाकपा माले को और अधिक मजबूत बनावें ताकि लूटेरी ताकतों के खिलाफ अनवरत आंदोलन शुरू किया जा सके।सभा को किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह,आशिफ होदा, बासुदेव राय, मो० खुर्शीद, मो० एकरामुल खान, मो० निराले, अरूण शर्मा, मनोज कुमार सिंह, मो० आशिष नूरैन, मो० गुड्डू, मो० शैफी मासूम, हरेंद्र सिंह, सोनिया देवी, रंजू कुमारी, अनिता देवी, राजदेव प्रसाद सिंह, विजय कुमार, हिरा सिंह, रामबाबू सिंह , मलित्तर राम आदि ने संबोधित किया। अन्य आवेदनों के साथ 9 सूत्री मांग -पत्र पुलिस बल के साथ तैनात मजिस्ट्रेट सह सहकारिता पदाधिकारी मो० दानिश अख्तर मल्लिक के साथ बीडीओ, सीओ, तैनात आदि को सौपकर कारबाई की मांग की गई।
समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के ताजपुर निवासी ने चिलचिलाती धूप के बाबजूद बाजार क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक पर बड़ी संख्या में जुटकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं के बैनर तले अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर, नारे लिखें तख्तियां लेकर जुलूस निकाला जो मुख्य मार्गों से गुजरते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुँचकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जोरदार नारेबाजी भी की गई। प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा की गई। इसे संबोधित करते हुए सचिव ने कहा कि प्रखंड के तमाम वार्डों में नलजल देने, तत्काल टैंकर से पेयजल देने, चापाकल में सिलिंडर लगाने, पोल-तार-नया ट्रांसफार्मर लगाकर 24 घंटे बिजली की गारंटी करने, मोतीपुर वार्ड-10, दरगाह, शंकर टाँकीज, रजबा रोड एवं बाजार क्षेत्र में नाला निर्माण करने, शौचालय, आवास योजना का बकाया राशि देने, आवेदित परिवारों को राशन कार्ड बनाकर देने, शाहपुर बधौनी में अधूरे कार्य को पूरा कर सभी वार्डों में नलजल देने, अंचल के तमाम सरकारी जमीन को दबंगों से मुक्त कराने, भूमिहीन को वास की भूमि एवं बसे को पर्चा देने, बाजार क्षेत्र एवं मोतीपुर सब्जीमंडी में सामूहिक शौचालय बनाने, ताजपुर बाजार को नप का दर्जा देने, रेल लाईन से जोड़ने, मनरेगा में लूट की जाँच व कारबाई करने की मांगों को लेकर बीडीओ, सीओ, एसडीओ, डीडीसी, डीएम को आवेदन दे चुके हैं। हमारी मांगों पर तत्काल कारबाई हो वरणा प्रखंड प्रशासन के समक्ष माले आमरण अनशन करने को बाध्य होगी।
मौके पर माले नेताओं ने कहा कि नलजल में सारे समान डूप्लीकेट लगाये जा रहे हैं। मनरेगा में भयंकर लूट मची है। सड़क-नाला जरूरतमंद के बीच न बनाकर निर्जन स्थान पर बनाकर राशि का बंदरबाट किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि से लेकर सुशासन के अधिकारी तक लूट के पैसे से मालामाल और जनता कंगाल हो रही है। उन्होंने कहा कि ताजपुरवासी संघर्ष की ताकत भाकपा माले को और अधिक मजबूत बनावें ताकि लूटेरी ताकतों के खिलाफ अनवरत आंदोलन शुरू किया जा सके।सभा को किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह,आशिफ होदा, बासुदेव राय, मो० खुर्शीद, मो० एकरामुल खान, मो० निराले, अरूण शर्मा, मनोज कुमार सिंह, मो० आशिष नूरैन, मो० गुड्डू, मो० शैफी मासूम, हरेंद्र सिंह, सोनिया देवी, रंजू कुमारी, अनिता देवी, राजदेव प्रसाद सिंह, विजय कुमार, हिरा सिंह, रामबाबू सिंह , मलित्तर राम आदि ने संबोधित किया। अन्य आवेदनों के साथ 9 सूत्री मांग -पत्र पुलिस बल के साथ तैनात मजिस्ट्रेट सह सहकारिता पदाधिकारी मो० दानिश अख्तर मल्लिक के साथ बीडीओ, सीओ, तैनात आदि को सौपकर कारबाई की मांग की गई।