अपराध के खबरें

कौटिलया निकेतन पर मनाया गया पंडित नाथूराम गोडसे का जन्म दिन

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव सह उत्तर भारत प्रभारी डॉ संजय कुमार संजू पार्टी कार्यालय गंगापुर स्थित कौशिल्या निकेतन परिसर में पंडित नाथूराम गोड्से का जन्मदिन दिप प्रज्वलित व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया ।*
  *गोडसे के जन्मदिन पर डॉ संजू ने कहा गौडसे के आदर्श को मानने वाले हैं ।पंडित नाथूराम गौडसे राष्ट्रवाद के महानायक थे उनका जन्म 19 मई 1910 को हुआ था ,गोड्से का इकलौता उद्देश्य था राष्ट्र और हिंदुत्व को बचाना,आज अगर उन्हें गांधी के वध से जोर कर अगर देखा जाता है तो उसमें भी उनका देशप्रेम ही था।* *गोड्से एक पत्रकार थे और पत्रकारिता के क्षेत्र में काम भी किये थे। पत्रकार राष्ट्र का चौथा स्तंभ के रूप में माना जाता है इसलिए ये महान ब्यक्तित्व का इंसान अगर किसी की हत्या करके अपने आप को कभी कलंकित नही किया,पंडित नाथूराम गॉडसे ने अंतिम समय मे कहा था मुझे ये हत्या करके तनिक भी क्षौभ नही है परंतु एक मांग जरूर है कि जबतक सिन्धु नदी भारत के ध्वज तले न बहने लगे तब तक मेरी अस्थियाँ प्रवाहित न कि जाय,गॉडसे एक सम्मानित ब्यक्ति थे उनके जीवन मे किसी भी अपराध का कोई रिकार्ड नही रहा है और न ही उनकी कोई ब्यक्तिगत दुश्मनी गांधी से थी ,गॉडसे को अपने किये पे कोई ग्लानि नही थी किउंकि वो दूरदर्शी थे और देश के भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहते थे,आने वाले समय में हिन्दू समाज पार्टी देश भर में उनकी प्रतिमा को ससम्मान स्थापित करेगी और उनके नाम को अजर अमर करने के लिए उनके नाम से गॉडसे स्कूल,गॉडसे अस्पताल, गॉडसे धर्मशालाएं को बढ़ावा देगी, गॉडसे के जन्म दिन के सुअवसर पे पार्टी के समस्तीपुर जिला उपाध्यक्ष सीधेश कुमार चौधरी,जिला संगठन मंत्री ओमप्रकाश यादव,कल्याणपुर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश सहनी,राजा बाबू सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live