अपराध के खबरें

ईवीएम रिसिभिंग केन्द्र का निरीक्षण किया

 पप्पू कुमार पूर्वे

मधुबनी: श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा शनिवार को वाट्सन उच्च विद्यालय,मधुबनी के परिसर में बनाये जा रहे ई0वी0एम0 डिस्पैच हेतु प्रत्येक विधानसभावार बनाये जा रहे पांच काउंटरों का निरीक्षण किया गया। एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक निदेश दिया गया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा आर0के0 काॅलेज, मधुबनी स्थित पोल्ड ई0वी0एम0 रिसिभिंग केन्द्र का निरीक्षण किया गया। साथ ही मधुबनी लोकसभा निर्वाचन से संबंधित बनाये जा रहे बज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया।
पुनः विस्फी विधानसभा के लिए उच्च विद्यालय, रहिका में बनाये गये पोलिंग पार्टी डिस्पैच केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। एवं उपस्थित पदाधिकारियों को पोलिंग पार्टी डिस्पैच से संबंधी कार्य में तेजी लाने का भी निदेश दिया गया।
विदित हो कि दिनांक 06.05.2019 को मतदान के पष्चात पोल्ड ई0वी0एम0 को आर0 के0 काॅलेज स्थित बज्रगृह पर संग्रहण कराया जाना है। जिसके लिए 06-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन से संबंधित पोल्ड ई0वी0एम0 लेकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले वाहन यथा-बेनीपट्टी, हरलाखी, रहिका, विस्फी एवं मधुबनी से आनेवाली पोलिंग पार्टी का वाहन आर0के0 काॅलेज, मधुबनी के मुख्य द्वार पर ही ई0वी0एम0 को उतारकर वापस आ जायेगी। वहां संबंधित वालेंटियर और कर्मियों के द्वारा वाहन/मजदूर के माध्यम से सभी विधानसभावार बनाये गये 20-20 ई0वी0एम0 रिसिभिंग काउंटरों तक ई0वी0एम0 को पहुंचाने का कार्य करेंगी। जहां उपस्थित कर्मियों द्वारा निर्वाचन डायरी एवं अन्य सभी प्रपत्र प्राप्त कर ई0वी0एम0 को रिसिभ कर बज्रगृह में सीलिंग हेतु भेजा जायेगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा मतदान के दिन ई0वी0एम0 संग्रहण काउंटर पर डाटा आॅनलाईन कार्य में तेजी लाने के लिए प्रत्येक विधानसभावार और अतिरिक्त कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति का निदेश जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, मधुबनी को दिया गया। ताकि ई0वी0एम0 संग्रहण के दौरान आॅनलाईन डाटा अपलोड कार्य तेजी से हो सके।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा आर0 के0 काॅलेज, मधुबनी में उपस्थित नगर थानाध्यक्ष को मतदान के दिन विशेष रूप से ट्रैफिक प्लान बनाकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त रखने का निदेश दिया गया। उनके द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था के तहत विभिन्न स्थानों पर रूट लाईन हेतु जिला पदाधिकारी, मधुबनी से चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति का अनुरोध किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मतदान के दिन रूट लाईन हेतु 60 चौकीदारों की सेवा उपलब्ध कराये जाने की बात कही गयी। साथ ही थानाध्यक्ष को कहा गया कि वे रूट लाईनिंग हेतु एन0एस0एस0/स्काउट गाईड तथा एन0सी0सी0 के अच्छे वोलेंटियर की भी सेवा ले सकते है।
इस अवसर पर उप-निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विकाश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अशोक त्रिपाठी, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सुशील कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live