अपराध के खबरें

विश्व की विशालतम डाक व्यवस्था : भारतीय डाक " - 'शैलेश'

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर डाक प्रमंडल द्वारा डाक अधीक्षक आर० बी० पासवान की अध्यक्षता में समस्तीपुर प्रधान डाकघर पर 'फिलाटेली समर कैम्प' का आयोजन किया गया है,संचालन जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में माननीय पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में टेक्नोमिशन स्कूल , राज पब्लिक स्कूल , होली मिशन स्कूल एवं अन्य स्कूल के लगभग 75 छात्र/छात्राओं ने पत्र लेखन, क्विज़ व स्टाम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।विषय प्रवेश करते हुए डाक अधीक्षक श्री पासवान ने बच्चों को संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा की जानकारी दी वही जनसम्पर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने विस्तृत रूप से डाक विभाग के स्वर्णिम इतिहास समेत इसकी कार्यप्रणाली, उत्पाद,सेवा व समस्त योजनाओं की जानकारी दी ।* *श्री सिंह ने बताया कि विश्व की विशालतम डाक व्यवस्था भारतीय डाक लगभग 1 लाख 55 हज़ार 15 डाकघरों के विशालतम नेटवर्क से देश के सुदूर क्षेत्रों में सेवाएँ प्रदान करता है तथा इसके साथ ढेर सारे कीर्तिमान भी जुड़े हैं।एक ओर जहां हिमाचल प्रदेश के हिक्किम गांव में स्थित ' हिक्किम शाखा डाकघर ' विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित डाकघर है तो दूसरी ओर कश्मीर के दाल झील में तैरता हुआ डाकघर (फ्लोटिंग पोस्ट आफिस भी है।श्री सिंह ने आगे बताया कि विश्व में सर्वप्रथम जीवन बीमा की सोंच भी भारतीय डाक को है और भारतीय डाक द्वारा 01 फरवरी 1884 ई० को डाक जीवन बीमा की शुरुआत की गई थी तथा बीमा के क्षेत्र में काम करनेवाली किसी भी बीमा कंपनी की तुलना में डाक जीवन बीमा का प्रीमियम कम और बोनस ज्यादा होता है।उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों को डाक प्रेषण/प्राप्ति, बचत खाता,आवर्ती जमा खाता,एम०आई०एस०,टी०डी० आदि समेत समस्त डाक सेवा व उत्पाद की विस्तृत जानकारी दी तथा डाक विभाग द्वारा गत वर्ष शुरू की गई 'इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक तथा डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र संबंधित जानकारी भी दी।श्री सिंह ने बताया कि माई स्टाम्प योजना अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपना खुद के चेहरे का डाक टिकट बनवा कर जहां एक ओर उसका उपयोग डाक विभाग के माध्यम से किये जाने वाले सामान्य पत्र ,रजिस्ट्री,स्पीड पोस्ट,पार्सल आदि में कर सकता है तो दूसरी ओर जन्मदिन व उपहार के रूप में अपने यादगार पलों को डाक टिकट के रूप में संजोय सकता है।इसके लिए डाक विभाग द्वारा 300/- रुपये शुल्क निर्धारित है और उन्हें अपना अधिकृत पहचान पत्र व पासपोर्ट आकर का फोटो देना होगा।अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री दुर्गा प्रसाद सिंह व डाक अधीक्षक आर०बी०पासवान ने संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार विजेता राज पब्लिक स्कूल मथुरापुर की सुश्री सिया मंडल समेत अन्य विद्यालयों के द्वितीय,तृतीय पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया व प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी बच्चें/बच्चियों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया तथा उनके उन्नत भविष्य की कामना की।*
*कार्यक्रम को डाकपाल अनिल कुमार,डाक निरीक्षक नीरज कुमार,समीर कुमार,मिश्र संतोषः रौशन ने संबोधित किया वही राज पब्लिक स्कूल के निदेशक एस०एस० मंडल , टेक्नोमिशन स्कूल के प्राचार्य वी०के० मिश्रा, शिक्षिका अकांक्षा प्रकाश तथा कार्यालय सहायक अरुण कुमार सिंह,किरण ठाकुर,रंजीत कुमार,रामदेव सिंह, हरीश चंद्र झा आदि शामिल थें।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live