राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर नगर भवन में आशा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित "समस्तीपुर एचीवर्स एवार्ड-२०१९ " समारोह में बिहार बोर्ड एंव सीबीएसई बोर्ड की दशवीं एंव बारहवीं की परीक्षा में ८०-९० प्रतिशत अंक लानेवाले छात्र-,छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।*
*सम्मान समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद समस्तीपुर के सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने की वही मंच संचालन निधी कुमारी एंव स्वाति कुमारी ने संयुक्त रुप से की।विषय प्रवेश करते हुऐ संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहां की कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्र-छात्राओं को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है।उन्होंने कहां की जिस मेहनत व लग्न से दशवीं एंव बारहवीं में अंक प्राप्त किऐ है उसी तरह मेहनत को बरकरार रखते हुए जिले के बच्चें उंचाई पर पहुंचने का कार्य करें।इसके पूर्व समारोह में आऐ अतिथियों एंव अभिभावकों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित मीडिया कर्मियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।*
*उक्त समारोह में नगर परिषद के सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने कहां की इसी तरह बच्चे समस्तीपुर का नाम रौशन करते रहें और अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाते रहें।*
*उक्त समारोह में टेक्नों मिशन स्कूल के निदेशक ए० के० लाल, डा० लोकेश शरण, डा० सुशांत, समाजसेवी शिवशंकर राय, दिल्ली सरकार के सलाहकार सरोज कुमार सिन्हा, दिल्ली महिला आयोग की सदस्या ज्योति माला, डा० मिथिलेश कुमार, प्रगति सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बब्लू, प्रमोद पाल , केशव कुमार , रंजन शर्मा सहित भारी संख्या में छात्रों के अभिभावक शामिल हुऐ।*
*एचीवर्स एवार्ड -२०१९ सम्मान समारोह में करीब ढा़ई सौ बच्चों को सम्मानित किया गया ।मौके पर मीडिया कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।* *सम्मान समारोह में पत्रकार शिवचंद्र झा, अजय कुमार सिन्हा, गिरीन्द्र मोहन मिश्रा, राजेश कुमार वर्मा, उमेश चौधरी, जहांगीर आलम, सुमन ना० मिश्रा, मो० नईमुद्दीन , तरुण कुमार, प्रभूनारायण झा, उमेश कुमार, पुर्णेन्दू कुमार, संजय कुमार, दादा आदि सम्मानित किए गए।
समस्तीपुर नगर भवन में आशा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित "समस्तीपुर एचीवर्स एवार्ड-२०१९ " समारोह में बिहार बोर्ड एंव सीबीएसई बोर्ड की दशवीं एंव बारहवीं की परीक्षा में ८०-९० प्रतिशत अंक लानेवाले छात्र-,छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।*
*सम्मान समारोह की अध्यक्षता नगर परिषद समस्तीपुर के सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने की वही मंच संचालन निधी कुमारी एंव स्वाति कुमारी ने संयुक्त रुप से की।विषय प्रवेश करते हुऐ संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कहां की कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्र-छात्राओं को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है।उन्होंने कहां की जिस मेहनत व लग्न से दशवीं एंव बारहवीं में अंक प्राप्त किऐ है उसी तरह मेहनत को बरकरार रखते हुए जिले के बच्चें उंचाई पर पहुंचने का कार्य करें।इसके पूर्व समारोह में आऐ अतिथियों एंव अभिभावकों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित मीडिया कर्मियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।*
*उक्त समारोह में नगर परिषद के सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने कहां की इसी तरह बच्चे समस्तीपुर का नाम रौशन करते रहें और अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाते रहें।*
*उक्त समारोह में टेक्नों मिशन स्कूल के निदेशक ए० के० लाल, डा० लोकेश शरण, डा० सुशांत, समाजसेवी शिवशंकर राय, दिल्ली सरकार के सलाहकार सरोज कुमार सिन्हा, दिल्ली महिला आयोग की सदस्या ज्योति माला, डा० मिथिलेश कुमार, प्रगति सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बब्लू, प्रमोद पाल , केशव कुमार , रंजन शर्मा सहित भारी संख्या में छात्रों के अभिभावक शामिल हुऐ।*
*एचीवर्स एवार्ड -२०१९ सम्मान समारोह में करीब ढा़ई सौ बच्चों को सम्मानित किया गया ।मौके पर मीडिया कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।* *सम्मान समारोह में पत्रकार शिवचंद्र झा, अजय कुमार सिन्हा, गिरीन्द्र मोहन मिश्रा, राजेश कुमार वर्मा, उमेश चौधरी, जहांगीर आलम, सुमन ना० मिश्रा, मो० नईमुद्दीन , तरुण कुमार, प्रभूनारायण झा, उमेश कुमार, पुर्णेन्दू कुमार, संजय कुमार, दादा आदि सम्मानित किए गए।