अपराध के खबरें

समस्तीपुर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न मामले में जब्त बरामद किए गए वाहन के रखरखाव की कमी एंव नीलामी नहीं होने को लेकर करोड़ों रूपये के छोटे बड़े वाहन हो रहा कुडे़ -कचरे तब्दील

 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर जिलान्तर्गत अवस्थित विभिन्न प्रखंंडों के थाने परिसर में पड़े विभिन्न स्थानों से विभिन्न घटना मेंं अपराधियों से जब्त किऐ गए नये पुराने मोटरसाइकिल, तीन पहिया टेम्पो, बस-ट्रक, कार,बोलेरो इत्यादि छोटे बड़े वाहन ऑक्शन नहीं होने के कारण जंग खाकर और बरसात की पानी से खराब होकर थाने के अधिकारियों एंव पुलिसकर्मियों द्वारा विभिन थाने में जब्त किये गये वाहन थाना परिसर में जंग की भेंट चढ़ रहे हैं। राज्य में लागू शराबबंदी अधिनियम के बाद थाना में जब्त वाहन की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।किसी भी थाने को जब्त वाहनों को रखने की व्यवस्था नहीं है, जिस कारणवश खुले में जब्त किऐ गए वाहनोंं को बिना किसी सुरक्षा के आसमान के नीचे रखना पड़ता है। सैकड़ों गाड़ियां उचित रखरखाव एवं नीलामी नहीं होने के कारण वर्षों से पड़े रहने से रखेंं रखें सड़ रही हैं। इन गाड़ियों की कीमत कभी करोड़ों में रही होगी, आज स्थिति यह है कि यह कवाड़ में भी बड़ी मुश्किल से ही बिक पाएगी। थाना में जब्त सभी वाहन खुले में रखे हुए रहते हैं। जो बारिश व धूप में खराब हो रहे हैं। थाने में करीब सैकड़ों बाइक, चारपहिया व बड़े वाहन वर्षों से खड़े-खड़े कबाड़ बन चुके हैं और बन रहे है क्योंकि रोजाना वाहनों की संंख्या में बढ़ोतरी ही होती जा रही है। पुराने तो पुराने नये भी जंग खाकर दम तोड़ते नजर आ रहें हैं। 
वर्षों सेे जब्त पुराने वाहनों के ढांचे भी अब सड़ने के कगार पर पहुंच चुका हैं। सैकड़ों ऐसे वाहन हैं जो वाहन मालिक के इंतजार में अब कबाड़ के लायक भी नहीं रह गया है। जानकारी के अनुसार  लावारिस वाहनों को एक निश्चित समय सीमा के बाद नीलाम करने का प्रावधान रहा है लेकिन नीलामी नहीं होने की वजह से संपूर्ण जिला का थाना परिसर केे ईलाके के साथ ही बाहरी परिसर भी देेेखनेंं मेेंं ऐसा लगता है की थाना परिसर नहीं कबाड़ी के कबाड़खाने में आ गये है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live