समस्तीपुर से बड़ी खबर आ रही है
राम चंद्र पासवान (लोजपा)-जीत
वहीं उजियारपुर से भी बड़ी खबर
नित्यानंद राय (भाजपा) - जीत
उपेन्द्र कुशवाहा (रोलसपा) - हार
*समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा चुनाव मतदान की गिनती के प्रथम चरण में भाजपा प्रत्याशी की चांदी*
राम चंद्र पासवान (लोजपा)-जीत
वहीं उजियारपुर से भी बड़ी खबर
नित्यानंद राय (भाजपा) - जीत
उपेन्द्र कुशवाहा (रोलसपा) - हार
*समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा चुनाव मतदान की गिनती के प्रथम चरण में भाजपा प्रत्याशी की चांदी*
*समस्तीपुर(मीडिया दर्शन कार्यालय)।समस्तीपुर जिले के दोनों लोकसभा चुनाव क्षेत्रों की हो रही मतदान की गिनती में प्रथम चरण की मतगणना में एनडीए प्रत्याशी अपने विपक्षी से आगे चल रहें है।मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर से एनडीए से लोजपा प्रत्याशी रामचंद्र पासवान करीब ११५०० से उपर मतों से आगे चल रहें हैं वही उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन से भाजपा प्रत्याशी नित्यानंद राय अपने विपक्षी से करीब १२००० मतों से आगे चल रहे है।
छठे राउंड में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार को 158913 मत मिले एवं यूपीए उम्मीदवार को 88190 मत मिले इस तरह एनडीए उम्मीदवार 70723 मतों से आगे चल रहे हैं।
5 वाँ राउंड में समस्तीपुर एनडीए को 141809,यूपीए को 73720 इस प्रकार एनडीए उम्मीदवार 68089 वोटों से आगे वही दूसरी ओर उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार को 131369 मत मिले एवं यूपीए उम्मीदवार को 74203 मत मिले इस प्रकार एनडीए उम्मीदवार 57166 वोटों से आगे चल रहे हैं।