राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ताजपुर प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में पानी का लिए हाहाकार मचा हुआ है। जल स्तर तेजी से नीचे खिसकने के कारण पुरे प्रखंड में पानी के लिए हाहाकार मच गया है अधिकाशं चापाकल, बोरिंग, नदी, नाले, सुख चुके है लोग पानी पीने के लिए पानी खरीद कर पी रहे है। जबकि कुछ जगहों पर सरकारी हो या नीजी समरसेबूल गड़वाकर पेयजल संकट से निपटने की कोशिश कर रहे है। नीजी पपपव से निकल रहा पानी सड़कों पर बह रहा है। सूत्रों के अनुसार ताजपुर बाजार के स्वर्गीय रामाशीष ठाकुर हनुमान मंदिर (बोरिंग रोड) के निकट हाल ही में गड़ाया गया नये समरसेबूल पम्प से निकल रहा पानी हर वक्त सड़कों पर पानी बहा कर इसका दुरूपयुग नहीं तो और क्या किया जा रहा है।
समस्तीपुर ताजपुर प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में पानी का लिए हाहाकार मचा हुआ है। जल स्तर तेजी से नीचे खिसकने के कारण पुरे प्रखंड में पानी के लिए हाहाकार मच गया है अधिकाशं चापाकल, बोरिंग, नदी, नाले, सुख चुके है लोग पानी पीने के लिए पानी खरीद कर पी रहे है। जबकि कुछ जगहों पर सरकारी हो या नीजी समरसेबूल गड़वाकर पेयजल संकट से निपटने की कोशिश कर रहे है। नीजी पपपव से निकल रहा पानी सड़कों पर बह रहा है। सूत्रों के अनुसार ताजपुर बाजार के स्वर्गीय रामाशीष ठाकुर हनुमान मंदिर (बोरिंग रोड) के निकट हाल ही में गड़ाया गया नये समरसेबूल पम्प से निकल रहा पानी हर वक्त सड़कों पर पानी बहा कर इसका दुरूपयुग नहीं तो और क्या किया जा रहा है।