राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर काशीपुर वार्ड न० १४ के निवासी वरूणेश विजय की होण्डा साईन मोटरसाइकिल सं० बीआर ३३ एम ०८०९ की चोरी शंभूपट्टी पेठिया से होने की सुचना मिली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वरूणेश विजय अपने पिता के साथ ताजपुर से लौट रहे थे रास्ते में शंभूपट्टी स्कूल के सामने अपनी होण्डा साईन मोटरसाइकिल को लगाकर पेठिया(हाट)करने चले गए थोड़ी देर बाद लौटने पर देखा की मोटरसाईकिल गायब हो चुका था ।मोटरसाइकिल गायब होने की सूचना लिखित मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को देते हुए बरामदगी की गुहार लगाया है।