राजेश कुमार वर्मा
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार के दिन पटना सचिवालय स्थित समाज कल्याण विभाग के सभागार में निशक्ता आयुक्त कार्यालय द्वारा आयोजित दिव्यांगता के क्षेत्र में अनुसंधान विषय पर आयोजित कार्यशाला में बिहार के शोधकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का अवसर प्राप्त हुआ ।इस अवसर पर श्री अतुल प्रसाद अपर मुख्य सचिव,समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार,राज्य निशक्ता आयुक्त, बिहार डॉ॰ शिवाजी कुमार,राज्य उपायुक्त निशक्ता, बिहार,डॉ॰ शंभू कुमार रजक, डॉ॰ मनीष मंडल,चिकित्सा अधिक्षक, आई.जी.आई.एम.एस,पटना,डॉ॰ सुभाष चंद्रा, निदेशक , लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल, पटना , डॉ॰ आर के राम,.असि.प्रोफेसर आर.बी कॉलेज, ल.ना.मि.वि,समस्तीपुर ,डॉ॰ हबीबुला अंसारी, विभागाध्यक्ष, एन.सिन्हा इंस्टिट्यूट, पटना, संदीप कुमार, निदेशक, बिहार दिव्यांगजन खेल अकादमी तथा बिहार भर के 100 प्रतिभागियों ने सक्रिय रुप से भाग लिया।उपरोक्त जानकारी पटना के जानेमाने चिकित्सक मनोवैज्ञानिक डा० मनोज कुमार ने मीडिया दर्शन/मिथिला हिन्दी न्यूज को दूरभाष पर संवादवार्ता में दिया।