अपराध के खबरें

भीष्ण गर्मी से लोग हो रहे परेशान,पशु-पक्षियों की जिंदगी भी हलक़ान

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर खिड़की से झांकती ये चिलचिलाती धूप,ये अलसाए से दिन बेरंग-बेरूप।सामने है कर्त्तव्य पर्वत-स्वरूप,निकलने न दे घर से ये चिलचिलाती धूप....जी हां, भीष्ण गर्मी के इन दिनों में यही हाल है।* *गांव-ज्वार से लेकर कस्बों व शहरों का।सूर्य की तपिश के बीच हर रोज बढ रही इस चिलचिलाती हुई गर्मी में सूरज की तपन और 42-43 डिग्री पर पहुंचता हुआ पारा हर वर्ग को बेचैन किए हुए है। चिलचिलाती हुई गर्मी, उमस और कड़ी धूप से हांफते लोगों खासकर विधार्थियों, युवाओं, महिलाओं, छोटे छोटे बच्चों सहित पशु-मवेशियों व पक्षियों की भी परेशानियां बढ गयी है। इस भीषण और प्रचंड गर्मी से राहत का कोई भी उपाय लोगों को रास नहीं आ रहा है। एक ओर इस भयंकर गर्मी से बचने के लिए लोग एसी और कूलर का सहारा ले रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर पानी की तलाश में घर के बाहर यहां-वहां भटक रहे हैं।गर्मी की मार से इंसानों के साथ जानवरों का भी बुरा हाल है।*
*हरपुर बोचहा स्थित मनरेगा पार्क के तालाबों व नहर- आहरों में बहते हुए सिंचाई के पानी से भी बच्चे अपनी गर्मी को दूर करने में लगे हैं तो कहीं ग्रामीण क्षेत्रों के नहर, पोखर और जोहड़ों में भी लोग चहलकदमी करते दिखाई दे रहे हैं। सुबह और शाम के वक्त अक्सर ठंडक की तलाश में पंछियों का समूह भी पानी वाली जगहों पर झुंड बनाकर डुबकी लगाते हुए  पानी में अठखेलियां करते नजर आ जाते हैं।सबसे ज्यादा परेशानी छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है।दोपहर में जब तीक्ष्ण गर्मी से परेशान हो उठते हैं तो घर पर स्थित सरकारी नल जल योजना से लगे नलों व मोटर बोरिंग से निकले पानी से अठखेलियां करते हुए नहीं थकते।वहीं पानी से राहत की फुहारों को जमकर लुत्फ उठाते हुए देखें जा रहे हैं।
  

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live