राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर सूरत (गुजरात) के कोचिंग संस्थान में हुयी दुःखद आगजनी की घटना में 23 बच्चो की दर्दनाक मौत को लेकर रविवार को गंगापुर स्थित कौशल्या निकेतन के प्रांगण में हिसपा पार्टी के संगठन सचिव सह उत्तर भारत प्रभारी डॉ संजय कुमार संजू की अध्यक्षता में मिट्टी का दीप जलाकर दी गयी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।वंही श्रधांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ संजू ने उन सभी शोक संतृप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य और साहस के लिए ईस्वर से प्रार्थना किये साथ ही गुजरात सरकार को चिट्ठी लिखकर शोकसंतृप्त परिवार को उचित सहयोग की मांग की है।साथ ही गुजरात के पार्टी कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर हर संभव सहयोग शोकाकुल परिवार की सहायता के लिए खरे रहने का आह्वान किया।मौके पर उपस्थित ओमप्रकाश यादव, राजा बाबू सिंह,मुकेश कुमार सहनी, दीपू कुमार गिरी आदि ने मौन रखकर और मोमबत्ती जल कर अपनी शोक सम्बेदना ब्यक्त करते हुए श्रधांजलि दी गयी।
समस्तीपुर सूरत (गुजरात) के कोचिंग संस्थान में हुयी दुःखद आगजनी की घटना में 23 बच्चो की दर्दनाक मौत को लेकर रविवार को गंगापुर स्थित कौशल्या निकेतन के प्रांगण में हिसपा पार्टी के संगठन सचिव सह उत्तर भारत प्रभारी डॉ संजय कुमार संजू की अध्यक्षता में मिट्टी का दीप जलाकर दी गयी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।वंही श्रधांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ संजू ने उन सभी शोक संतृप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य और साहस के लिए ईस्वर से प्रार्थना किये साथ ही गुजरात सरकार को चिट्ठी लिखकर शोकसंतृप्त परिवार को उचित सहयोग की मांग की है।साथ ही गुजरात के पार्टी कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर हर संभव सहयोग शोकाकुल परिवार की सहायता के लिए खरे रहने का आह्वान किया।मौके पर उपस्थित ओमप्रकाश यादव, राजा बाबू सिंह,मुकेश कुमार सहनी, दीपू कुमार गिरी आदि ने मौन रखकर और मोमबत्ती जल कर अपनी शोक सम्बेदना ब्यक्त करते हुए श्रधांजलि दी गयी।