अपराध के खबरें

ग्रामीणों में चोरी की वारदात से दहशत का माहौल

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के भेरोखड़ा पंचायत में चोरों ने कई घरों में घुसकर लाखो रुपये से ऊपर की संपत्ति चुरा लेने का मामला प्रकाश में आया है।* *मिली जानकारी के अनुसार भेरोखड़ा गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा गांव के कई घरों में घुस कर लाखो से ऊपर रुपये की समनो की चोरी कर ली। जानकारी देते हुए भेरोखरा कुर्मी टोला निवासी राम सागर राय ने बताया कि उनके घर के पीछे बाउंड्री को डेब (फांद) कर चोरों ने घर मे घुस गया और रूम का ताला जो बाहर से बंद था उसे तोड़ कर अंदर रखे आलमीरा बक्सा ट्रंक को तोड़कर दो लाख नगद,और लगभग 10 लाख का जेवर चोरी कर ली। जब वहीं दूसरी घटना राजपूत टोला में संतोष सिंह के घर मे चोरी हुआ जिसमें 2 हजार नगद एव एक भर का जेवर चोरी कर लिया, तथा जितेंद्र सिंह के दरबाजे पर से एक नई साइकिल की चोरी भी कर ली।चोरी की घटना के संबंध में बताया जाता है कि अन्य दिनों भांति ही सोमवार की रात पीड़ित परिवार के सदस्यों खाना खाने के बाद सोने चले गये थे। जबकि महिलाएं घर में अंदर अपने कमरे में सो रही थी। छत के रास्ते घर के अन्दर प्रवेश करने के बाद चोरों ने दरवाजे की कुंडली लगाकर महिलाओं को अंदर ही कैद कर दिया। फिर चोरी की घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने। संतोष सिंह के घर चोरी के दौरान जगी महिला उषा देवी द्वार विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। लोगो ने चोरी की घटना की जानकारी आदर्श थाना को दी ।सूचना मिलने के बाद आदर्श थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live