राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर शहर के काशीपुर वार्ड 07 के निवासी अनन्त राम का निधन दिनांक 14 मई 2019 को हो गया। जिला मेहतर चौरासी पंचायत के महासरदार लालबाबू राम की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन काशीपुर में किया गया। जिसमे मृतक के सामाजिक जीवनी पर प्रकाश डालते हुए 02 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। शोकसभा में जवाहर राम, मेघु राम, विद्याबली राम, फेकन राम, संजीत कुमार राम, महेश कुमार राम समेत सैकड़ों की संख्या में मुहल्लेवासी उपस्थित थे।
समस्तीपुर शहर के काशीपुर वार्ड 07 के निवासी अनन्त राम का निधन दिनांक 14 मई 2019 को हो गया। जिला मेहतर चौरासी पंचायत के महासरदार लालबाबू राम की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन काशीपुर में किया गया। जिसमे मृतक के सामाजिक जीवनी पर प्रकाश डालते हुए 02 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। शोकसभा में जवाहर राम, मेघु राम, विद्याबली राम, फेकन राम, संजीत कुमार राम, महेश कुमार राम समेत सैकड़ों की संख्या में मुहल्लेवासी उपस्थित थे।