अपराध के खबरें

गैस सिलिंडर विस्फोट से डुमैनी गांव में डेढ़ दर्जन घर राख

राजेश कुमार वर्मा

*झुलसकर 16 बकरियां मरी, दर्जन भर साईकल व 2लाख नकदी जले*

*सिलिंडर यहीविस्फोट से घटना स्थल पर मची अफरा-तफरी,अग्निशामक दल व ग्रामीणों के सहयोग से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

*रात भर अंचलाधिकारी व पुलिस ने घटना स्थल पर किया कैम्प* 
     

*समस्तीपुर(मीडिया दर्शन कार्यालय)। समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत के डुमैनी गांव में रविवार की देर शाम खाना बनाने के क्रम में लगी आग से डेढ दर्जन घर जलकर खाक हो गया । अगलगी की घटना में 16 बकरियां झुलस कर मर गयी, वहीं दर्जन भर साईकल, 15 भुसकार में रखे अनाज व भूसे, 2 लाख नकदी समेत लाखों की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है ।*
  *मिली जानकारी के मुताबिक गणेशी पासवान की बहू गैस चूल्हा पर खाना बना रही थी ।इसी क्रम में गैस लिक होने के कारण सिलिंडर में विस्फोट हो गया जिससे आग की लपटें तेजी से फैलकर रविन्द्र पासवान, अमन पासवान, कृष्ण मोहन पासवान, बैजनाथ पासवान, रामगुलाम पासवान, सत्यनारायण पासवान, लालती देवी, सुशील पासवान, दिनेश पासवान, राजमोहन पासवान, जंजीर पासवान, शिवनाथ पासवान आदि के घरों को अपनी आगोश में ले लिया ।गैस सिलिंडर में लगी आग व विस्फोट के कारण लोगों के बीच अफरा-तफरी घटना स्थल पर मच गयी जिससे बचाव कार्य में बाधा पहुंच रही थी ।सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल व ग्रामीणों के सहयोग से कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।सभी पीड़ित परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं ।घरों के साथ स्वाहा हो गयीं बेटियों की विवाह की इच्छाएं।* *देखते देखते दोनों बेटियों के विवाह की सारी तैयारियां राख में मिल गयी.आंगन में गूंज रहे मंगल गीत समधन तक नहीं पहुंच सके.बड़े जतन से जिन बेटियों को ब्याहने के लिए कर्ज लेकर सामान जुटाए थे,वे सारे सामान स्वाहा हो गए.खाने पीने के चुटकी भर अन्न नहीं बचा. यह वाकया है अग्निपीड़ित परिवार गणेशी पासवान व रविन्द्र पासवान की.गणेशी की बेटी नीता की शादी 24 मई को वैशाली जिले के चकयाज गांव में तय थी,वहीं रविन्द्र की बेटी अंकिता की शादी 6 जून को वैशाली जिले के लावापुर में होनी थी ।
   *बच्चे ढूंढ़ रहे थे कालिख में भविष्य का वजूद अबोध बच्चों को विद्यालय के शिक्षक द्वारा दिये गये गृह कार्य की चिंता है । अंकित, पंकज, जूली, राखी, मोहन, रीतू, पंकज, अनिल,रवि धू धूकर कालिख़ में अपनी वह अभ्यास पुस्तिका तलाश रहे हैं जिसपर बुझते भविष्य की इबारत लिखे जाने की शुरुआत हुई थी ।* *बच्चे अपनी किताबों कॉपियों से भरा पूरा वो बस्ता ढूंढ़ रहे हैं, जिसमें उन्हें पूरे संसार का भूगोल दिखाई पड़ता था. वो भूगोल छोटे से घर में लगी आग में गुम होकर रह गया.आंखों ही आंखों में काटी रातें मेहनत व मशक्कत के साथ तिनके-तिनके जोड़कर सपनों का आशियाना को बेवस व लाचारी के साथ आंखों के सामने धू-धूकर जलते पीड़ित परिवारों का कलेजा बैठा जा रहा था.धनवंती देवी सिर पटक -पटककर कह रही थी कि हो दइबा तोहरा कवन कसूर कइलिओ जे इ  हालत कइल सुनकर उपस्थितों की आंखें नम हो जाती थी. रविवार की वो काली मनहूस रात पीड़ित परिवारों ने आँखों ही आंखों में काटी.बीते डेढ़ दशक पूर्व में इसी गांव में भीषण अग्नि कांड की घटित घटना की याद ग्रामीण भूल ही नहीं पाये थे कि दुबारा घटी घटना ने इनके जख्मों को हरा कर दिया. अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन पुलिस बल के साथ घटना की रात कैम्प करते देखे गए.हल्का कर्मचारी वेद प्रकाश से मिले रिपोर्ट के मुताबिक सीओ ने अग्निपीड़ित परिवारों को सोमवार को सरकारी सहायता के रूप में चेक का वितरण किया.

सहायता को उठे कई हाथ

 *भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रविश कुमार सिंह ने अग्निपीड़ित परिवारों के बीच चूड़ा, गुड़,बिस्किट, डिटर्जेंट, धोती, साड़ी, लुंगी,गंजी व बच्चों के पोशाक का वितरण निजी कोष से किया.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इन्द्रकांत सिंह के सौजन्य से पीड़ित परिवारों के बीच भोजन का व्यबस्था किया गया. इधर माकपा नेता मनोज सुनील,धर्मवीर कुंवर, राजकपूर सिंह,पूर्व मुखिया विनोद राय, गजेंद्र प्रसाद गज्जू, धीरज सिंह,लालबाबू पासवान, सरपंच रामबाबू पासवान, नवनीत कुमार झा अग्निपीड़ितों का हालचाल जानने में जुटे थे।*

  

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live