राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के शहरी क्षेत्र के आर्य समाज रोड,मगरदही घाट रोड के वार्ड सं० १८ के मुहल्लेवासियों ने मुख्यमंत्री एंव जिलासमाहर्ता समस्तीपुर के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अनुमण्डलाधिकारी समस्तीपुर को निबंधित पोस्ट भेजकर जनवितरण प्रणाली केन्द्र निबंधन संख्या १४४/२००७ के राशन डीलर द्वारा कालाबाजारी करने एंव वितरण में धांधली करने और इसको लेकर ०५ जुन २०१९ को धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध करने की बात कही है।
वार्ड सं० १८ के मुख्य शिकायत करने वाले अरविंद कुमार गुप्ता ने मीडिया दर्शन/मिथिला हिन्दी न्यूज को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि देते हुऐ कहा की विनोद कुमार के नाम से निबंधित है जो आर्य समाज रोड में स्थित है जिसे इनके भाई प्रमोद कुमार पोद्दार अपने मनमर्जी के मुताबिक संचालित किया करते है ।मालूम है कि जनवितरण प्रणाली वितरण केन्द्र मार्च से लेकर अगस्त तक सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक एंव सितम्बर से फरवरी तक सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक संचालित करने का समय विभागीय निर्धारित है ,परन्तु यह दुकान कभी अपने समय पर नहीं खुलता है इनके भाई के मनमुताबिक खुलता और बंद होता है।जिस वजह से बहुत सारे लाभार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पाता हैं।इसके अलावे जो अंत्यंत गरीब मध्यम वर्गीय परिवार है जो लोग बिल्कुल इसी राशन सामग्री पर आश्रित है उन्हें डीलर के भाई के लापरवाही के कारण न तो राशन मिल पाता है और ना ही किराशन तेल मिल पाता हैं।दूसरी तरफ निर्धारित वजन से कम माप भी दिया जाता है।
उन्होंने आगे पत्र में कहां है की पिछले माह में न हीं किराशन तेल दिया गया और ना ही राशन की सामग्री दिया गया।इस माह में जबरन दोनों माह अप्रैल - मई के कॉलम भर दिया जा रहा है राशनकार्ड पर इसका विरोध करने पर प्रमोद कुमार पोद्दार द्वारा भद्दी भद्दी गाली दी जाती हैं और कहां जाता हैं कि ऊपर से लेकर नीचे तक सब मैनेज है।
जनवितरण प्रणाली केंद्र के डीलर के विरुद्ध कालाबाजारी एंव कम मापी की शिकायत पत्र देते हुए जांच की मांग करने वाले अरविंद कुमार गुप्ता मुख्य शिकायत कर्ता के अलावे अशोक कुमार गुप्ता ,गुडिया देवी , रामबाबू राय ,नीलम देवी , अनुराधा कुमारी, अंकिता देवी , मो० आकिल, मो० मेराज , राकेश राम प्रमुख हैं।
समस्तीपुर जिले के शहरी क्षेत्र के आर्य समाज रोड,मगरदही घाट रोड के वार्ड सं० १८ के मुहल्लेवासियों ने मुख्यमंत्री एंव जिलासमाहर्ता समस्तीपुर के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अनुमण्डलाधिकारी समस्तीपुर को निबंधित पोस्ट भेजकर जनवितरण प्रणाली केन्द्र निबंधन संख्या १४४/२००७ के राशन डीलर द्वारा कालाबाजारी करने एंव वितरण में धांधली करने और इसको लेकर ०५ जुन २०१९ को धरना प्रदर्शन के माध्यम से विरोध करने की बात कही है।
वार्ड सं० १८ के मुख्य शिकायत करने वाले अरविंद कुमार गुप्ता ने मीडिया दर्शन/मिथिला हिन्दी न्यूज को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि देते हुऐ कहा की विनोद कुमार के नाम से निबंधित है जो आर्य समाज रोड में स्थित है जिसे इनके भाई प्रमोद कुमार पोद्दार अपने मनमर्जी के मुताबिक संचालित किया करते है ।मालूम है कि जनवितरण प्रणाली वितरण केन्द्र मार्च से लेकर अगस्त तक सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक एंव सितम्बर से फरवरी तक सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक संचालित करने का समय विभागीय निर्धारित है ,परन्तु यह दुकान कभी अपने समय पर नहीं खुलता है इनके भाई के मनमुताबिक खुलता और बंद होता है।जिस वजह से बहुत सारे लाभार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पाता हैं।इसके अलावे जो अंत्यंत गरीब मध्यम वर्गीय परिवार है जो लोग बिल्कुल इसी राशन सामग्री पर आश्रित है उन्हें डीलर के भाई के लापरवाही के कारण न तो राशन मिल पाता है और ना ही किराशन तेल मिल पाता हैं।दूसरी तरफ निर्धारित वजन से कम माप भी दिया जाता है।
उन्होंने आगे पत्र में कहां है की पिछले माह में न हीं किराशन तेल दिया गया और ना ही राशन की सामग्री दिया गया।इस माह में जबरन दोनों माह अप्रैल - मई के कॉलम भर दिया जा रहा है राशनकार्ड पर इसका विरोध करने पर प्रमोद कुमार पोद्दार द्वारा भद्दी भद्दी गाली दी जाती हैं और कहां जाता हैं कि ऊपर से लेकर नीचे तक सब मैनेज है।
जनवितरण प्रणाली केंद्र के डीलर के विरुद्ध कालाबाजारी एंव कम मापी की शिकायत पत्र देते हुए जांच की मांग करने वाले अरविंद कुमार गुप्ता मुख्य शिकायत कर्ता के अलावे अशोक कुमार गुप्ता ,गुडिया देवी , रामबाबू राय ,नीलम देवी , अनुराधा कुमारी, अंकिता देवी , मो० आकिल, मो० मेराज , राकेश राम प्रमुख हैं।