राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर प्लेटफार्म पर स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन के बोगी से जीआरपी ने सात बोतल शराब के साथ विक्रेता को लिया हिरासत में।मिली जानकारी के रात्रि में १२५६२ संख्या की गाड़ी के बोगी में जीआरपी थाने के थानाध्यक्ष शशि कपूर के नेतृत्व में चलाई गई जांच अभियान में एक बोगी से सात बोतल शराब के साथ विक्रेता को हिरासत में लेते हुए जेल भेजा गया है।इस जांच में जीआरपी थानाध्यक्ष शशि कपूर के अलावे हवलदार विजय कुमार शर्मा, सिपाही न० ४५५ उमेश कुमार इत्यादि शामिल थे।शराब कांड सं० 98/2019 दर्ज किया गया है।
समस्तीपुर प्लेटफार्म पर स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन के बोगी से जीआरपी ने सात बोतल शराब के साथ विक्रेता को लिया हिरासत में।मिली जानकारी के रात्रि में १२५६२ संख्या की गाड़ी के बोगी में जीआरपी थाने के थानाध्यक्ष शशि कपूर के नेतृत्व में चलाई गई जांच अभियान में एक बोगी से सात बोतल शराब के साथ विक्रेता को हिरासत में लेते हुए जेल भेजा गया है।इस जांच में जीआरपी थानाध्यक्ष शशि कपूर के अलावे हवलदार विजय कुमार शर्मा, सिपाही न० ४५५ उमेश कुमार इत्यादि शामिल थे।शराब कांड सं० 98/2019 दर्ज किया गया है।