समस्तीपुर शहर स्थित खाटू श्याम बिहारी मंदिर परिसर में संस्थान के मुख्य संस्थापक समाज स्नेही रिद्धकरण सिंधी की १४वीं पुण्यतिथि "सर्वे भवन्तु सुखिनः" की भावना से मनाई गई।*
*श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कृष्ण भाई ने कहा की रिद्धकरण भाई सहयोग शक्ति से भरपूर थे ।उन्होंने समाज के हर वर्ग को नि:स्वार्थ हर प्रकार की सहयोग देकर आगे बढाया, परिणामस्वरूप अनेक लोगों की दिल की दुआएं आज भी उनके साथ है।आगे कहा कि परमात्मा ने तीन खजाने सबको दिऐ है -समय,संकल्प और श्वांस का खजाना।इनको जितना श्रेष्ठ तरफ सफल करेंगे तो हमारा जीवन सफल हो जाएगी।*
*श्रद्वांजलि सभा में उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में परिवार के सभी जनों के साथ स्थानीय लोगों में श्री चंद सिंधी, पंकज सिंधी, मधु सिंधी, विनोद चौधरी, ओमप्रकाश खेमका, पवन पंसारी, शिव कुमार अग्रवाल, कृष्ण मुरारी बगडिय़ा, पवन मोदी, महेंद्र केडिया, राजू अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, बैजू साह आदि मुख्य रुप से शामिल हुऐ।*
*समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा*
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
0
May 22, 2019