राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ जिला शाखा नगर परिषद समस्तीपुर के कर्मचारियों की ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर कार्यालय के समक्ष चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।*
*धरना पर बैठे कर्मचारियों के नेताओं से आज निर्धारित वार्ता आज दुसरे दिन भी नहीं हुई।कर्मचारियों की मांगों की अनसुनी करतेहुऐ नगर परिषद के सभापति, उप सभापति एंव सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों की उदासीनता के कारण कर्मचारी आक्रोश से भर गए ।* *इसी बीच नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार द्वारा बगैर वार्ता किऐ कार्यालय से चले जाने के उपरांत धरणा पर बैठे कर्मचारी जमकर नारेबाजी करने लगे।*
*संघ के सचिव लालबहादुर साह ने घोषणा किया की आगामी २४ मई तक मांगों की पुर्ति नहीं होती हैं तो २६ मई से आन्दोलन को तेज करने पर बाध्य हो जाएंगे।*
*उन्होंने कहा कि मांगों में अठारह माह का बकाया वेतन छठां वेतनमान के अनुसार करने तथा १९९४ से अब तक वेतन से काटी गई राशि जमा करने ,अनुकम्पा के आधार पर भुखे मर रहे आश्रितों को बहाल करने एंव पूर्व में किऐ गए समझौते को लागू करने आदि मांगों को लेकर लगातार आन्दोलन हो रहा है।वार्ता समझौता को लागू नहीं किया जाता।* *महासंघ के सचिव लालबहादुर साह ने धरणार्थियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया की छठे वेतनमान के अनुरूप १८ माह का बकाया वेतन का भुगतान करने के लिए स्थापना लिपिक संजीव कुमार सिन्हा द्वारा चार चार हजार रूपये रिश्वत कर्मियों से लिया जा रहा है।इस करतूतों की जांच की जानी चाहिए।*
*उन्होंने कहां की नगरपरिषद प्रशासन की लापरवाही से स्वच्छता अभियान पर प्रभाव पर रहा और बाध्य होकर काम बंद आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।* *उन्होंने नगरवासियों से अपील की कर्मियों का "कमाया हुआ" पैसा का भुगतान कराने में नगरपरिषद कर्मियों को सहयोग करें।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार राम -२ ने की वहीं धरणा में सुखलाल यादव, संजू देवी, रेखा देवी, वीणा देवी, रीता देवी, मुन्नर देवी, फुलो देवी, रमेश राम, रंजीत राम ,सुरेश राम आदि शामिल हुऐ।