समस्तीपुर शहर में 13 मई की शाम शहर के एक प्रतिष्ठित होटल सागर में जानकी महोत्सव के अवसर पर चर्चित साहित्यकार डॉ परमानन्द लाभ रचित " जानकी नवमी " पुस्तक का लोकार्पण हिन्दी-मैथिली के मूर्द्धन्य विद्वान और विद्यापति परिषद् के संरक्षक डॉ बुद्धिनाथ मिश्र व पूर्व विधायक डॉ दुर्गा प्र सिंह ने संयुक्त रुप से किया।अवसर पर परिषद् और महोत्सव के अध्यक्ष पं रामानन्द झा ने डॉ लाभ को एक महान् साहित्यकार बताते हुए कहा कि इनका हिन्दी, मैथिली पर समान अधिकार है। बलिराम भगत कॉलेज के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ रमेश झा ने कहा कि लेखक की कलम कविता, कथा आदि विधाओं में भी बहुत आगे निकली हुई है।मौके पर डॉ कृष्ण मुरारी झा, डॉ आशा कुमारी, प्रो प्रवीण कुमार झा, गायिका स्मिता व वीणा देवी, नुनू पाठक, प्रो उमेश राय , अलका किरण आदि ने भी अपने विचार रखे।धन्यवाद ज्ञापन ल ना मि वि के डॉ जयशंकर झा ने किया।
जानकी नवमी महोत्सव पर किताब का लोकार्पण
0
مايو 14, 2019
समस्तीपुर शहर में 13 मई की शाम शहर के एक प्रतिष्ठित होटल सागर में जानकी महोत्सव के अवसर पर चर्चित साहित्यकार डॉ परमानन्द लाभ रचित " जानकी नवमी " पुस्तक का लोकार्पण हिन्दी-मैथिली के मूर्द्धन्य विद्वान और विद्यापति परिषद् के संरक्षक डॉ बुद्धिनाथ मिश्र व पूर्व विधायक डॉ दुर्गा प्र सिंह ने संयुक्त रुप से किया।अवसर पर परिषद् और महोत्सव के अध्यक्ष पं रामानन्द झा ने डॉ लाभ को एक महान् साहित्यकार बताते हुए कहा कि इनका हिन्दी, मैथिली पर समान अधिकार है। बलिराम भगत कॉलेज के पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ रमेश झा ने कहा कि लेखक की कलम कविता, कथा आदि विधाओं में भी बहुत आगे निकली हुई है।मौके पर डॉ कृष्ण मुरारी झा, डॉ आशा कुमारी, प्रो प्रवीण कुमार झा, गायिका स्मिता व वीणा देवी, नुनू पाठक, प्रो उमेश राय , अलका किरण आदि ने भी अपने विचार रखे।धन्यवाद ज्ञापन ल ना मि वि के डॉ जयशंकर झा ने किया।