विमल किशोर सिंह
नगर थाना क्षेत्र के हरनाही पश्चिमी वार्ड 4 में एक लोमहर्षक घटना घटी है, जहां एक पिता ने अपने दो नाबालिग पुत्रों को तलवार से टुकड़ों में काटकर नृशंस हत्या कर दी वहीं खुद पंखे से लटककर फांसी लगा ली। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। आश्चर्य कि घटना के वक्त पुलिस भी पहुंच चुकी थी। पिता ने घटना को इतनी तत्परता से अंजाम दिया कि पुलिस भी भौंचक रह गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया सुकदेव पासवान एवं उसके पुत्र गौरी पासवान के बीच हमेशा मारपीट होती थी। शनिवार की शाम गौरी ने अपने माता-पिता सुकदेव पासवान एवं जनकदुलारी देवी को बुरी तरह पीटा। इसे लेकर पीड़ित माता-पिता ने नगर थाना को फोन किया। पुलिस गांव में पहुंची।
पुलिस को देखते ही गौरीशंकर पासवान ने घर में घुसकर गेट बंद कर लिया और अपने दो बेटों क्रमश: विशाल कुमार (8) एवं करण कुमार (6) को तलवार से टुकड़ों में काट डाला फिर खुद पंखे से लटककर फांसी लगा ली। उधर पुलिस ने गेट तोड़कर जब अंदर प्रवेश किया तो एक साथ तीन लाशें पड़ी थी और घर में खून का फव्वारा बह रहा था।