राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड बाजारों में इन दिनों महिला आभूषण चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय हैं। महिला आभूषण चोर गिरोह कम से कम चार पांच के झुंडों में आती है। आभूषण दुकानदार को इतनी फरमाइश कर देती हैं , कि दुकानदार उन सबों से प्रभावित होकर, अन्य सामान लाने के लिए दूसरे दुकान से आभूषण लाने निकल पड़ता है। इसी बीच महिला आभूषण चोर गिरोह आभूषण दुकानों से कीमती आभूषण चोरी कर रफा दफा हो जाती है। इन महिला आभूषण चोर गिरोह का शिकार अब तक मोरवा और सरायरंजन प्रखंड के कई आभूषण विक्रेता हो चुके हैं। हलई ओपी क्षेत्र के बिक्रम पुर आभूषण विक्रेता के यहां महिला चोर गिरोह ने इसी उपाय को अंजाम देते हुए लाखों कीमत के पांच किलो से अधिक चांदी और चांदी के जेवर लेकर चंपत हो गई। सरायरंजन बाजार से परमात्मा ज्वेलर्स के यहां से पचहत्तर हजार से अधिक कीमत के आभूषण लेकर फरार हो गई। मुसरीघरारी के एक आभूषण विक्रेता के यहां से लगभग चार लाख से अधिक के सोने के जेवर लेकर गायब हो गई। महिला आभूषण गिरोहों की सक्रियता से आभूषण विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। लोकलाज के भय से आभूषण विक्रेताओं द्वारा अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने की सूचना मिली है।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड बाजारों में इन दिनों महिला आभूषण चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय हैं। महिला आभूषण चोर गिरोह कम से कम चार पांच के झुंडों में आती है। आभूषण दुकानदार को इतनी फरमाइश कर देती हैं , कि दुकानदार उन सबों से प्रभावित होकर, अन्य सामान लाने के लिए दूसरे दुकान से आभूषण लाने निकल पड़ता है। इसी बीच महिला आभूषण चोर गिरोह आभूषण दुकानों से कीमती आभूषण चोरी कर रफा दफा हो जाती है। इन महिला आभूषण चोर गिरोह का शिकार अब तक मोरवा और सरायरंजन प्रखंड के कई आभूषण विक्रेता हो चुके हैं। हलई ओपी क्षेत्र के बिक्रम पुर आभूषण विक्रेता के यहां महिला चोर गिरोह ने इसी उपाय को अंजाम देते हुए लाखों कीमत के पांच किलो से अधिक चांदी और चांदी के जेवर लेकर चंपत हो गई। सरायरंजन बाजार से परमात्मा ज्वेलर्स के यहां से पचहत्तर हजार से अधिक कीमत के आभूषण लेकर फरार हो गई। मुसरीघरारी के एक आभूषण विक्रेता के यहां से लगभग चार लाख से अधिक के सोने के जेवर लेकर गायब हो गई। महिला आभूषण गिरोहों की सक्रियता से आभूषण विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। लोकलाज के भय से आभूषण विक्रेताओं द्वारा अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने की सूचना मिली है।