राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड पर पीर स्थान और ओवरब्रिज के करीब एक ही पटरी पर दोनों दिशा से ट्रेन आने की सूचना प्राप्त हुई है दोनों ट्रेन के इंजन ड्राइवर के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टला।* *जानकारी के मुताबिक भोला टॉकीज गेटमैन ने बताया कि सियालदह गाड़ी नंबर 53132 भोला टॉकीज फाटक 53A पार करने के बाद पीर स्थान सिग्नल के पास जाकर रुक गई काफी देर रुकने के बाद फाटक पर जाम का माहौल बन गया गेट मैंन ने जब कंट्रोल से पता किया तो जानकारी प्राप्त हुई एक ही पटरी पर दूसरी तरफ से भी ट्रेन आ गई है जिसके कारण रेलगाड़ी रूक गई है।बताया जाता है की जिस पटरी पर सियालदह ट्रेन प्लेटफार्म पर जा रही थी उसी पटरी पर समस्तीपुर स्टेशन की ओर से आ रही थी दुसरी ट्रेन लेकिन ड्राइवर की सुझबुझ से ट्रेन को दस मीटर की दुरी पर रोक लिया गया जिससे ट्रेन टकराने से बच गई ।वहीं दूसरी ट्रेन को पीछे की दिशा में वापस कर थोड़ी देर बाद सियालदह ट्रेन को अपने गंतव्य स्थान प्लेटफार्म पर ले जाया गया।
समस्तीपुर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड पर पीर स्थान और ओवरब्रिज के करीब एक ही पटरी पर दोनों दिशा से ट्रेन आने की सूचना प्राप्त हुई है दोनों ट्रेन के इंजन ड्राइवर के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टला।* *जानकारी के मुताबिक भोला टॉकीज गेटमैन ने बताया कि सियालदह गाड़ी नंबर 53132 भोला टॉकीज फाटक 53A पार करने के बाद पीर स्थान सिग्नल के पास जाकर रुक गई काफी देर रुकने के बाद फाटक पर जाम का माहौल बन गया गेट मैंन ने जब कंट्रोल से पता किया तो जानकारी प्राप्त हुई एक ही पटरी पर दूसरी तरफ से भी ट्रेन आ गई है जिसके कारण रेलगाड़ी रूक गई है।बताया जाता है की जिस पटरी पर सियालदह ट्रेन प्लेटफार्म पर जा रही थी उसी पटरी पर समस्तीपुर स्टेशन की ओर से आ रही थी दुसरी ट्रेन लेकिन ड्राइवर की सुझबुझ से ट्रेन को दस मीटर की दुरी पर रोक लिया गया जिससे ट्रेन टकराने से बच गई ।वहीं दूसरी ट्रेन को पीछे की दिशा में वापस कर थोड़ी देर बाद सियालदह ट्रेन को अपने गंतव्य स्थान प्लेटफार्म पर ले जाया गया।