अपराध के खबरें

गालीगलौज मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज

राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिलें के उजियारपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत नीरसपुर पंचायत के अकहा गांव के वार्ड न० : ०५ के स्थायी निवासी विजय भारती की पत्नी संगीता देवी ने उजियारपुर थाने में गालीगलौज मारपीट करने की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।*
  *उजियारपुर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने पुलिस मुकदमा सं० ९१/१९ दर्ज करते हुए नामजद आरोपियों पर आईपीसी धारा ३४१,३२३, ३५४, ५०४, ५०६, लगाते हुऐ इसकी जांच की जिम्मेवारी एएसआई रवींद्र तिवारी को सौंपा हैं।*
   *संगीता देवी द्वारा दर्ज कराऐ गए मुकदमे में शिकायत करतेहुऐ बताया गया है की नीतीश कुमार,सतीश कुमार, संजय कुमार, सुषमा कुमारी सभी के पिता मन्टुन भारती एंव मन्टुन भारती की पत्नी मंजू देवी अकहा निवासियों ने सामूहिक रूप से गाली गलौज एंव मारपीट की घटना को रात्रि विश्राम के समय अंजाम दिया है और खुलेआम धमकी दिया गया की बर्बाद करके तुमलोगों को छोड़ देंगे।नीतीश कुमार द्वारा अकारण मेरे लड़के गौरव कुमार को उठाकर पटक दिया गया और भद्दी भद्दी भाषा में गालियां देते हुए बांस से मेरे सर पर मारा जिसके कारण मेरे सर में भी चोटें आई है।काफी रक्त रिसाव होने के कारण मैं बेहोश होकर गिर गई मुझे उठाने जब मेरी छोटी लड़की निक्की कुमारी उठाने आई तो उसे भी मारपिटाई किया।इसके उपरांत मेरी बड़ी लड़की निशा कुमारी को भी भद्दी भद्दी भाषा में गाली दिया ।मालूम हो की इस घटना से पुर्व भी नीतीश कुमार ने मेरे घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया जो उसने घटना के समय धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारे घर में चोरी भी मैनें ही किया उस समय तुम मेरा क्या बिगाड़ लिया जो अब बिगाड़ोगी।अगर थाना में मुकदमा दर्ज करोगी तो सब को जान से मार दुंगा। घटना के समय अंकित कुमार और कारी महतो ने मुझे आरोपियों से बचाया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर में इलाज करवाया जिसकी पर्ची भी शिकायत के साथ में देते हुऐ आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुऐ उचित और प्रासंगिक कानूनी कार्यवाई करने की गुहार लगाई है।मुकदमे में नामित आरोपियों की गिरफ्तारी के संदर्भ में थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है पर्यवेक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सकता है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live