राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के लगुनिया रघुकण्ठ पंचायत में रहने वाली इस लड़की का अपहरण कोंचिंग से घर अपने पिता के साथ लौटने के क्रम में हथियारबन्द अपराधियों के द्वारा ज़िला मुख्यालय, नगर थाना,मुफ्फसिल थाना एवं महिला थाना से 1-2 किलोमीटर की दूरी पर 21मई को कर ली गई थी।
स्थानीय ग्रामीणों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के जनदबाब के परिणामस्वरूप पुलिस सनहा दर्ज कर तफ़्तीश में जुटी।लेकिन एक सप्ताह के उपरांत भी अभी तक लड़की का कोई सुराग नही मिल पा रहा है।
विदित हो कि विगत 1 वर्षो में सशस्त्र अपराधियों के द्वारा परिजनों की उपस्थिति में उठाई गई यह एकमात्र घटना नही हैं।इसके पूर्व भी ताजपुर के राजखण्ड व कल्याणपुर से भी इसी तरह लड़किया उठाई गई थी।तब चेतना सामाजिक संस्था व अन्य सहमना सामाजिक- राजनीतिक संगठनों के जन दबाब में लड़की मुक्त हुई थी।
ज़िले में मानव ब्यापार एवं विवाह पर्यटन(Marriage Tourism) का कारोबार बहुत तेजी से फल-फूल रहा है।आये दिन ज़िले की बेटियां गायब हो रही हैं।प्रशासन प्रेम - प्रसंग का मामला समझ इस पर यथोचित ध्यान नही दे पाती, जिसके परिणामस्वरूप मानव व्यापारियों का पौ बारह हैं।उनके बढ़ते हौसले का परिणाम हैं कि अब वे बेखौफ हो जिला मुख्यालय से भी दिन-दहाड़े बेटियों को उठा रहे है।जबकि ज़िले में एन्टी चाइल्ड ट्रैफिकिंग यूनिट भी कार्यरत है।
आइये बेटियों की सुरक्षा के लिये कदम बढ़ाए कल शाम 6 बजे पटेल मैदान गोलंबर से कैंडिल मार्च में शामिल हो अपना प्रतिरोध दर्ज कराए।