राजेश कुमार वर्मा
*समस्तीपुर पानी की समस्या को लेकर मुसापुर पंचायत के वार्ड न०-०१ के निवासियों द्वारा धरमपुर चौक पर समस्तीपुर-ताजपुर मुख्य सड़क मार्ग को कल तीन घंटे तक जाम कर प्रशासन से पानी की समस्या की निदान की मांग की।*
*उक्त मामले में मुफ्फसिल पुलिस ने रात्रि में मुसापुर वार्ड न०-०१ के ग्रामीण लोगों में से पांच लोगों को हिरासत में लिया है।*
*मिली जानकारी के अनुसार वार्ड न०-०१ के राहुल कुमार पिता दिलिप साह, रंजीत साह पिता जामुन साह, सुनील साह पिता कमलेश्वर साह , नुनु कुमार पिता विजय साह व मो० सलीम के नाती मो० अनवार को अर्द्धरात्रि में पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया ।जिससे पंचायत के निवासियों में प्रशासन के प्रति उबाल आ रहा है।*
*समस्तीपुर पानी की समस्या को लेकर मुसापुर पंचायत के वार्ड न०-०१ के निवासियों द्वारा धरमपुर चौक पर समस्तीपुर-ताजपुर मुख्य सड़क मार्ग को कल तीन घंटे तक जाम कर प्रशासन से पानी की समस्या की निदान की मांग की।*
*उक्त मामले में मुफ्फसिल पुलिस ने रात्रि में मुसापुर वार्ड न०-०१ के ग्रामीण लोगों में से पांच लोगों को हिरासत में लिया है।*
*मिली जानकारी के अनुसार वार्ड न०-०१ के राहुल कुमार पिता दिलिप साह, रंजीत साह पिता जामुन साह, सुनील साह पिता कमलेश्वर साह , नुनु कुमार पिता विजय साह व मो० सलीम के नाती मो० अनवार को अर्द्धरात्रि में पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया ।जिससे पंचायत के निवासियों में प्रशासन के प्रति उबाल आ रहा है।*