राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर एक बार फिर रेल कर्मचारियों की मनमानी रेल यात्रा के दर्मियान आज 30-05-2019 बरौनी - गोंदिया एक्सप्रेस के जनरल डिब्बें में देखने को मिला जनरल डिब्बा का पंखा तब बंद कर दिया जब गर्मी अपने चरम सीमा पर है। वहीं आर०पी०एफ० जवान से बोलने पर उनका जवाब आया कि यह मेरा काम नहीं है दूसरे से बात करो तब तक मंडल के स्टेशन से गाड़ी खुल जाती है और यात्रियों को इस भीषण गर्मी में बिना पंखे की हवा के ही रेलगाड़ी में यात्रा करना पर रहा है।बताया जाता है की रेलगाड़ियों में उपलब्ध यात्रियों की सुविधाओं की जांच करने के लिऐ पत्रकार की टीम
गोंदिया एक्सप्रेस से विभिन्न समाचार पत्र से जुड़े संवाददाता वरूण कुमार ठाकुर/टिंकू कुमार
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के बरौनी रेलवे जं० से खुलने वाली बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी तक की यात्रा की शुरूआत समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशन से की तो इस भीषण गर्मी के बावजूद भी रेल डिब्बों के अधिकांश बोगियों में पंखे या तो बंद थे या खराब । संवाददाता की टीम समस्तीपुर जं० से गोंदिया ट्रेन से रेल यात्री सुविधा का सच जानने के लिए जांच पड़ताल शुरू की तो यात्री बेहाल और रेलकर्मचारी अधिकारी एसी में मस्त नजर आऐ।समस्तीपुर से रेलगाड़ी जब मुजफ्फरपुर जं० पर पहूंचा तो रेल बिजली कर्मचारियों एंव अन्य रेलकर्मचारी को सूचना दी गई तो सभी ने पल्ला झाड़ते हुऐ कहां की सोनपुर में ठीक कर दी जाऐगी।जब सोनपुर जं० रेलगाड़ी पहुंची और प्लेटफार्म पर रेलकर्मचारी को सूचना दी गई तो उन्होंने अनसुना कर दिया इसी बीच ट्रेन खुल गई ।आगे छपरा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान को इस बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि यह काम मेरा नहीं है।इस तरह से छपरा से भी गाड़ी खुल चुकी हैं।ताजुब्ब है की लम्बी दूरी के रेल गाड़ी होने के कारण ट्रेन टिकट परीक्षक टीटीई भीषण गर्मी के कारण एसी कोच में जा कर छीप गए हैं जिसके कारण हमारे दोनों संवाददाता से टीटीई जो ट्रेन में चल रहे हैं उनसे मुलाकात ट्रेन में भी नही हो पा रही है अब ऐ ट्रेन बिहार की सीमा पारकर उतरप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गई है ।दोनों संवाददाता बनारस तक की सफर इस ट्रेन से तय करेंगे ताकि माननीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के क्षेत्र में वाराणसी मंडल रेल मुख्यालय क्षेत्र का भी जाएजा लेंगे जिससे यह अस्पष्ट हो सके की प्रधानमंत्री के क्षेत्र के यात्रियों को भी अच्छे दिन आ गए है और बिहार वासियों को अच्छे दिन का मौका मिला है।
समस्तीपुर एक बार फिर रेल कर्मचारियों की मनमानी रेल यात्रा के दर्मियान आज 30-05-2019 बरौनी - गोंदिया एक्सप्रेस के जनरल डिब्बें में देखने को मिला जनरल डिब्बा का पंखा तब बंद कर दिया जब गर्मी अपने चरम सीमा पर है। वहीं आर०पी०एफ० जवान से बोलने पर उनका जवाब आया कि यह मेरा काम नहीं है दूसरे से बात करो तब तक मंडल के स्टेशन से गाड़ी खुल जाती है और यात्रियों को इस भीषण गर्मी में बिना पंखे की हवा के ही रेलगाड़ी में यात्रा करना पर रहा है।बताया जाता है की रेलगाड़ियों में उपलब्ध यात्रियों की सुविधाओं की जांच करने के लिऐ पत्रकार की टीम
गोंदिया एक्सप्रेस से विभिन्न समाचार पत्र से जुड़े संवाददाता वरूण कुमार ठाकुर/टिंकू कुमार
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के बरौनी रेलवे जं० से खुलने वाली बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी तक की यात्रा की शुरूआत समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशन से की तो इस भीषण गर्मी के बावजूद भी रेल डिब्बों के अधिकांश बोगियों में पंखे या तो बंद थे या खराब । संवाददाता की टीम समस्तीपुर जं० से गोंदिया ट्रेन से रेल यात्री सुविधा का सच जानने के लिए जांच पड़ताल शुरू की तो यात्री बेहाल और रेलकर्मचारी अधिकारी एसी में मस्त नजर आऐ।समस्तीपुर से रेलगाड़ी जब मुजफ्फरपुर जं० पर पहूंचा तो रेल बिजली कर्मचारियों एंव अन्य रेलकर्मचारी को सूचना दी गई तो सभी ने पल्ला झाड़ते हुऐ कहां की सोनपुर में ठीक कर दी जाऐगी।जब सोनपुर जं० रेलगाड़ी पहुंची और प्लेटफार्म पर रेलकर्मचारी को सूचना दी गई तो उन्होंने अनसुना कर दिया इसी बीच ट्रेन खुल गई ।आगे छपरा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान को इस बात की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि यह काम मेरा नहीं है।इस तरह से छपरा से भी गाड़ी खुल चुकी हैं।ताजुब्ब है की लम्बी दूरी के रेल गाड़ी होने के कारण ट्रेन टिकट परीक्षक टीटीई भीषण गर्मी के कारण एसी कोच में जा कर छीप गए हैं जिसके कारण हमारे दोनों संवाददाता से टीटीई जो ट्रेन में चल रहे हैं उनसे मुलाकात ट्रेन में भी नही हो पा रही है अब ऐ ट्रेन बिहार की सीमा पारकर उतरप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गई है ।दोनों संवाददाता बनारस तक की सफर इस ट्रेन से तय करेंगे ताकि माननीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के क्षेत्र में वाराणसी मंडल रेल मुख्यालय क्षेत्र का भी जाएजा लेंगे जिससे यह अस्पष्ट हो सके की प्रधानमंत्री के क्षेत्र के यात्रियों को भी अच्छे दिन आ गए है और बिहार वासियों को अच्छे दिन का मौका मिला है।