राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर राष्ट्रीय मैथिली शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ परमानन्द लाभ ने प्रेस विग्यपति के माध्यम से कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन बाबू के नाम को धारण करते हैं, लेकिन दुस्शासन बनकर लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की सरेआम चीर खींचने में लगे हैं। एक तो वित्तरहित शिक्षा नीति अपने आप अनीति है।इसे वजूद में रख बिहार की जनता के साथ पाप कर रहे हैं और फिर मुर्दे सदृश इसके शिकार शिक्षक-कर्मियों के बीच अपने दलाल के माध्यम से फूट कड़ा घिनौनी राजनीति कर रहे हैं। बिहार मंत्रिमंडल एक प्रकार से नपुंसकों की भीड़ है, जिसका एक सदस्य भी अपने मुखिया के समक्ष वाजिब बोलने का साहस नहीं रखते हैं।मुख्यमंत्री अपने ही घोषणा के अनुरुप विगत छ: वर्षों से अनुदान की राशि वित्तरहित शिक्षण सस्थानों को नहीं दे पा रहे हैं, फिर बिहार की जनता को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का वादा कर उन्हें धोखा का शिकार बनाने में लगे हैं। डॉ लाभ ने अविलम्ब शिक्षक - कर्मियों के बकाये सभी अनुदान की एकमुश्त राशि मुहैय्या कराने की मांग की है।यदि वे इनके प्रति अपने शोषणपूर्ण व्यवहार में परिवर्तन नहीं लाते हैं, तो ये बिहार सरकार के विरुद्ध छात्र-अभिभावक सहित सभी जनता को साथ लेकर सड़क पर उतरेंगे।सूबे के लोग इन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।
मंत्रिमंडल पर डॉ लाभ का विशेष रचना - - -
समस्तीपुर राष्ट्रीय मैथिली शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ परमानन्द लाभ ने प्रेस विग्यपति के माध्यम से कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन बाबू के नाम को धारण करते हैं, लेकिन दुस्शासन बनकर लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की सरेआम चीर खींचने में लगे हैं। एक तो वित्तरहित शिक्षा नीति अपने आप अनीति है।इसे वजूद में रख बिहार की जनता के साथ पाप कर रहे हैं और फिर मुर्दे सदृश इसके शिकार शिक्षक-कर्मियों के बीच अपने दलाल के माध्यम से फूट कड़ा घिनौनी राजनीति कर रहे हैं। बिहार मंत्रिमंडल एक प्रकार से नपुंसकों की भीड़ है, जिसका एक सदस्य भी अपने मुखिया के समक्ष वाजिब बोलने का साहस नहीं रखते हैं।मुख्यमंत्री अपने ही घोषणा के अनुरुप विगत छ: वर्षों से अनुदान की राशि वित्तरहित शिक्षण सस्थानों को नहीं दे पा रहे हैं, फिर बिहार की जनता को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का वादा कर उन्हें धोखा का शिकार बनाने में लगे हैं। डॉ लाभ ने अविलम्ब शिक्षक - कर्मियों के बकाये सभी अनुदान की एकमुश्त राशि मुहैय्या कराने की मांग की है।यदि वे इनके प्रति अपने शोषणपूर्ण व्यवहार में परिवर्तन नहीं लाते हैं, तो ये बिहार सरकार के विरुद्ध छात्र-अभिभावक सहित सभी जनता को साथ लेकर सड़क पर उतरेंगे।सूबे के लोग इन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।