विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी/रीगा, स्थानीय मिलचौक से सटे पूरब संग्राम फंदह गांव में आग लगने से चार परिवार का घर जलकर राख हो गया सोमवार के रोज दिन के 12:00 बजे रौशन खातून के घर में गैस सिलेंडर फटने के बाद यह घटना घटी आग भयंकर रूप धारण कर महेश पासवान स्वर्गीय गणेश पासवान बेचन पासवान के घर को पूरी तरह नष्ट कर दिया स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया अग्निशामक दल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया तब तक 4 लोगों का आवासीय घर उसमें रखा कपड़ा अनाज बर्तन जरूरी कागजात जेवर आदि जलकर समाप्त हो गया वही महेश पासवान का चार बकरी का बच्चा भी जलने से मर गया पीड़ित लोगों ने अंचलाधिकारी को इसकी सूचना दे दिया है पीड़ित परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
आग लगने से चार परिवार का घर जलकर राख
0
مايو 27, 2019