अपराध के खबरें

देश की सेवा करते हुऐ देश के लिए हुऐं शहीद

राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिला के प्रखंडान्तर्गत कर्पुरीग्राम के डढ़िया बेलार गांव में भारत के वीर सपुत मोहम्मद बदीउर रहमान अपने देश की सेवा करते हुए  अपनी जान देकर देश के लिए शहीद हो गए ।*
   *विदित हो कि मोहम्मद बदीउर रहमान सेना के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में gd के पद पर कार्यरत थे जो ब्रीज पार करते समय अचानक ब्रीज टूटने के कारण वह गहरी खाई में जा गिरे जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।*
   *इसकी सूचना पाते ही उस विभाग के बड़े पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर उनकी शव को अपने कब्जे में लेकर सेना के नियमानुसार उनके परिवार वालों को सूचित किया गया। उपरांत बुधवार की सुबह उनके पैतृक निवास पर सेना के जवानों एंव पदाधिकारी द्वारा लाया गया ।शहीद जवान की शव गांव में पहुंचते ही मातम छा गई वीर सपूत के आखरी दर्शन के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण लोगों की भीड़ उमर पड़ा। सेना के नियमानुसार कब्रिस्तान परिसर में जवानों के द्वारा शहीद की याद में परेड के दरम्यान सात फायरिंग कर तोपों की सलामी दी गई।*

*परिजनों ने बताया कि हमारा भतीजा जो भारतीय सेना में थे वह अपने देश के लिए शहीद हो गए यह हमारे लिए गौरवपूर्ण बात है कि हमारे जिले व गांव के जवान जो देश के लिए शहीद हो गए। उनको भारत माँ अपने चरणों में जगह दे ऐसी मैं कामना करता हूं।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live