राजेश कुमार वर्मा
शाइमा सोहैल ने लाई 96% अंक समस्तीपुर जिले के प्रखंड क्षेत्र थाना चौक स्थित संत मैरी स्कूल के छात्रों ने परचम लहराते हुए सीबीएससी माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा में शतप्रतिशत सफलता हासिल किया है । जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य थॉमस एस ए ने बताया कि कुल 32 छात्र-छात्राओं में सभी छात्र प्रथम श्रेणी से पास कर स्कूल का नाम रौशन किया । वही शाइमा सोहैल 96%, अविनाश कुमार 94%, अमित कुमार 93%, प्रवीण कुमार 93%, लीवा अरमान,सदाव आलम एवं कुणाल कुमार ने 90% अंक हासिल कर प्रखंड का नाम रौशन किया है।