*समस्तीपुर(मीडिया दर्शन कार्यालय)सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के प्रकाशित परीक्षाफल के प्रति अभिभावकों की रूची बढ़ गई हैं और उनमें भी टॉपरों की उत्तर पुस्तिका का अवलोकन करने की उत्सुकता देखी जा रही हैं।अभिभावकों ने कहां की पुर्णांक ५०० में से ४९९ अंक पानेवाले छात्रों की उत्तर पुस्तिका के अवलोकन करने से उनमें संतोषजनक स्थिति बनेगी।*
*अभिभावकों ने सीबीएसई बोर्ड के अध्यक्ष से मांग किया की आम जनता में उत्तर पुस्तिका के प्रकाशन से बोर्ड और सरकार के प्रति विश्वास बनेगा वहीं छात्रों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं हो सकेगा।*
*अभिभावकों ने कहा की पांच सौ में चार सौ निन्यानबे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही उत्तर पुस्तिका जांच करनेवाले शिक्षकों का भी छायाचित्र की प्रकाशन की जानी चाहिए।