राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के एक निवासी ने मुफ्फसिल पुलिस पर अवैध राशि लेने का आरोप लगाते हुए प्रेस को कहां है की मुझे बार बार तंगोतबाह पुलिस के द्वारा एक ही मुकदमें में लगातार किया जा रहा है।एक ही मुकदमा के झुठी आरोप में कई बार गिरफ्तार किया जाता हैं और अवैध राशि लेने के बाद छोड़ दिया जाता है।बताया जाता हैं समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थानाक्षेत्रान्तर्गत सिंघिया खुर्द गांव निवासी अखिलेश कुमार ने अपना दुखड़ा सुनाते हुऐ कहां कि १२ मई को पुलिस ने मुझें उक्त केश में गिरफ्तार किया और १३ मई को १४ हजार रुपए लेकर छोड़ दिया गया है। मुझे पकड़ा क्यों गया था अगर कोई आरोप था तो फिर छोड़ा क्यों गया।कहना चाहता हूं कि मुझे बारबार एक ही मुकदमे में तंगोतबाह कर अवैध राशि की वसूली किया जाता हैं जिससे मैं आजिज आ चुका हूं।इस सन्दर्भ में वरीय पुलिसअधिकारी तक से शिकायत किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होता है।
समस्तीपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के एक निवासी ने मुफ्फसिल पुलिस पर अवैध राशि लेने का आरोप लगाते हुए प्रेस को कहां है की मुझे बार बार तंगोतबाह पुलिस के द्वारा एक ही मुकदमें में लगातार किया जा रहा है।एक ही मुकदमा के झुठी आरोप में कई बार गिरफ्तार किया जाता हैं और अवैध राशि लेने के बाद छोड़ दिया जाता है।बताया जाता हैं समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थानाक्षेत्रान्तर्गत सिंघिया खुर्द गांव निवासी अखिलेश कुमार ने अपना दुखड़ा सुनाते हुऐ कहां कि १२ मई को पुलिस ने मुझें उक्त केश में गिरफ्तार किया और १३ मई को १४ हजार रुपए लेकर छोड़ दिया गया है। मुझे पकड़ा क्यों गया था अगर कोई आरोप था तो फिर छोड़ा क्यों गया।कहना चाहता हूं कि मुझे बारबार एक ही मुकदमे में तंगोतबाह कर अवैध राशि की वसूली किया जाता हैं जिससे मैं आजिज आ चुका हूं।इस सन्दर्भ में वरीय पुलिसअधिकारी तक से शिकायत किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं होता है।