राजेश कुमार वर्मा
इस कार्यशाला को शिक्षा विद् बलराम शर्मा , डा○ बी.के. मिश्रा , वैधनाथ चौधरी , सुरेन्द्र ठाकुर , हिन्दू पत्र बादल सिंह, चंदन मिश्रा, दिव्यांशू पांडे , शिवम सौरभ, अंकेश आर्यन, प्रभात कुमार, राजीव चौधरी, सुजय कुमार पांडे इत्यादि ने संबोधित किया। विषय प्रवेश युवा नेता श्री वरुणेश विजय ने किया और कार्यकर्म का संचालन एन.जी.ओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू जी ने किया। इस अवसर पर श्री बलराम जी ने परशूराम भगवान के मंदिर निर्माण के लिये समस्तीपुर में एक कठ्ठा जमीन देने की घोसणा की।