अपराध के खबरें

मधुबनी में जल संकट को देखते हुये, शहर के विभिन्न वार्डो का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण.

जयनगर से पप्पू कुमार पूर्वे

शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा गुरूवार की देर शाम को शहर के विभिन्न वार्डो में जल संकट की स्थिति उत्पन्न होने के कारण निरीक्षण किया गया.
         
जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा शहर के वार्ड नं०:-02, वार्ड नं०:-04, भौआड़ा, लाहोनगर चापाकल से पानी निकलने की जांच की गयी. लाहोनगर चौक के समीप सदर अस्पताल जानेवाली सड़क के बीचोबीच बड़ा गड्ढ़ा पाया गया, जिसे शीघ्र ठीक करने हेतु नगर परिषद के सिटी मैनेजर को निदेश दिया गया. साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि नूरगंज मुहल्ला, ईद मोहम्मद चौक के समीप गली में, मदरसा इस्लामिया गेट पर तथा वार्ड नं०:-23 में चापाकल खराब पाया गया, जिसे सिटी मैनेजर एवं सहायक अभियंता, पी०एच०ई०डी०, मधुबनी को जांच कर अविलंब मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया.
       

उन्होंने सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, मधुबनी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी को पांच हजार लीटर का पांच-पांच टैंकर क्रय कर वैसे क्षेत्र जहां चापाकल से पानी बिल्कुल नहीं निकल रहा है, वैसे लोगों तक शीघ्र पानी पहुंचाने हेतु अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया गया. साथ ही मधुबनी क्षेत्रान्तर्गत बंद पड़े हुए सभी चापाकलों चापाकलों का अविलंब मरम्मति कराकर अनुपालन प्रतिवेदन शीघ्र भेजने का निदेश दिया गया. इसके साथ ही निरीक्षण के क्रम में शहरी क्षेत्र के प्रायः सभी वार्डो में यत्र-तत्र कूड़ा-करकट, नाला की सफाई का आभाव, नल-जल योजना का अधूरा कार्य इत्यादि पाया गया, जिसके कारण जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी को उपरोक्त समस्याओं को शीघ्र दूर करने हेतु निदेश दिया गया.

इस अवसर पर बुद्धप्रकाश(विशेष कार्य पदाधिकारी,मधुबनी), सुनील कुमार(विशेष कार्य पदाधिकारी,मधुबनी), विजय कुमार पंडित(प्रभारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी,मधुबनी), सौरभ कुमार(सहायक अभियंता,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग,मधुबनी), अरूण कुमार राय(थानाध्यक्ष,नगर थाना,मधुबनी), सिटी मैनेजर, नगर परिषद, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live