अपराध के खबरें

नियोजित शिक्षकों ने बीएलओ के पद से दिया त्यागपत्र

राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले मोरवा प्रखंड में मंगलवार को नियोजित शिक्षकों ने सामूहिक रूप से मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) के पद से त्याग पत्र दे दिया। अपना त्यागपत्र शिक्षकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा।* *शिक्षकों का कहना है कि वे अब शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नहीं करेंगे। शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त जो भी कार्य आवंटित होता है। उसे पूरी निष्ठा के साथ वर्षों से करते आ रहे है। लेकिन उनकी कर्तव्यनिष्ठा को लेकर सरकार स्तर से सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाया जा रहा है। समान काम के बदले समान वेतन की मांग कर रहे नियोजित शिक्षक सरकार की कार्यशैली से मर्माहत हैं। ऐसे में गैर शैक्षणिक कार्य करने से इन्कार कर रहे हैं। नियोजित शिक्षकों ने यह फैसला किया है कि अपने विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य ही वें करेंगे। त्यागपत्र देने वाले बीएलओ में शिक्षक रंधीर कुमार,संजय कुमार,संजय कुमार शर्मा,मो तसनीम, अमरनाथ प्रसाद, बिरजू पासवान, रमेश कुमार सिंह, रत्नेश कुमार दास,मनोज कुमार, कुमार कृपानन्द, विनय कुमार, अविनाश कुमार रजक समेत अन्य दर्जनों शिक्षक शामिल हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live