अपराध के खबरें

विभिन्न मुद्दों को लेकर टी ई टी शिक्षकों की बैठक

राजेश कुमार वर्मा

  *समस्तीपुर  समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत टी ई टी नियोजित शिक्षको की बैठक रियल साइंस एकेडमी ताजपुर में की गई, जिसकी अध्यक्षता शिक्षक संघ (गोप गुट) के प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज कुमार एवं संचालन सन्तोष कुमार ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए श्री पंकज ने कहा कि जिला से पत्र निर्गत होने के वावजूद भी फिक्ससेशन में अनावश्यक बिलम्ब, बेतन में बिलम्ब, एवं एरियर का भुकतान नही करया जा रहा है, उसका घोर निंदा किया और चेतावनी लहजे मे कहा कि बी आर सी कार्यालय के कर्मी समय पर शिक्षकों का कार्य करे, नही तो शिक्षक आंदोलन को बाध्य होंगे। वहीं वक्ताओं ने कहा कि, टी ई टी नियोजित शिक्षक संघ भी, सभी शिक्षक संघो के साथ मिलकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अपना समान काम के बदले समान वेतन की लड़ाई को जारी रखेंगे। मौके पर अजय कुमार, अरुण कुमार, सन्तोष कुमार, बेनजीर फात्मा, डॉली कुमारी, रेजा अहमद, गौतम कुमार, महेश राम, शम्भू कुमार, ओम प्रकाश मंडल, मनोरंजन कुमार, दानिश आलम,एस पी सिंह इत्यादि शिक्षक महजूद थे।* *

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live