राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत सिंघिया घाट गांव में छड़विहीन खिड़की से प्रवेश कर एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन बलात्कार करने का मामला सामने आया है।मामले में पिड़िता ने महिला थाना समस्तीपुर में आवेदन देकर कहां हैं कि जब वह अपने घर में अकेली सोयी हुई थी और उसका भाई बरामदे पर सोया हुआ था उसी समय अर्द्धरात्रि में उसका पड़ोसी उसे अकेले पाकर छड़ विहीन खिड़की के रास्ते घर में प्रवेश कर गया और घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने कहां की बलात्कारी ने उसके हाथ पैर और मुंह बांधकर उसके साथ अत्याचार किया।
घटना को अंजाम देने के साथ ही उसके साथ दरिंदगी से पेश आया।पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर बरामदे पर सोया उसका भाई विवेक कुमार एंव बहन अस्मिता के आने की आहट पर खिड़की से कुद कर आरोपी भाग गया।आवेदन में गांव के ही शिवनंदन यादव के पुत्र कमलेश यादव(मटियातेल) को आरोपित किया गया है।महिला थाना ने नाबालिग लड़की को जांच पड़ताल हेतू सदर अस्पताल भेजा जहां उसकी जांच की गई।इधर पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।मामले को लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है।अब उक्त लड़की का ब्यान न्यायालय में कराने के लिए पुलिस तत्पर दिख रही हैं।संवाद प्रेषण तक पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नामित बलात्कारी अभियुक्त कमलेश यादव को गिरफ्तार कर महिला थाने के हाजत में रखे जाने की खबर हैं।
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत सिंघिया घाट गांव में छड़विहीन खिड़की से प्रवेश कर एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन बलात्कार करने का मामला सामने आया है।मामले में पिड़िता ने महिला थाना समस्तीपुर में आवेदन देकर कहां हैं कि जब वह अपने घर में अकेली सोयी हुई थी और उसका भाई बरामदे पर सोया हुआ था उसी समय अर्द्धरात्रि में उसका पड़ोसी उसे अकेले पाकर छड़ विहीन खिड़की के रास्ते घर में प्रवेश कर गया और घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने कहां की बलात्कारी ने उसके हाथ पैर और मुंह बांधकर उसके साथ अत्याचार किया।
घटना को अंजाम देने के साथ ही उसके साथ दरिंदगी से पेश आया।पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर बरामदे पर सोया उसका भाई विवेक कुमार एंव बहन अस्मिता के आने की आहट पर खिड़की से कुद कर आरोपी भाग गया।आवेदन में गांव के ही शिवनंदन यादव के पुत्र कमलेश यादव(मटियातेल) को आरोपित किया गया है।महिला थाना ने नाबालिग लड़की को जांच पड़ताल हेतू सदर अस्पताल भेजा जहां उसकी जांच की गई।इधर पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।मामले को लेकर गांव में आक्रोश व्याप्त है।अब उक्त लड़की का ब्यान न्यायालय में कराने के लिए पुलिस तत्पर दिख रही हैं।संवाद प्रेषण तक पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नामित बलात्कारी अभियुक्त कमलेश यादव को गिरफ्तार कर महिला थाने के हाजत में रखे जाने की खबर हैं।