विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी :-सीएसपी संचालक मुनेश कुमार की लूट के बाद हत्या के मामले मे गिरफ्तार शातिर बेल गांव निवासी सत्येन्द्र ठाकुर को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि गिरफ्तार सत्येंद्र ठाकुर के पास से प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा व मोबाइल बरामद किया गया है।उसने पुलिस को स्वीकारोक्ति बयान मे थाना क्षेत्र मे अब तक हुए सीएसपी संचालकों के साथ लूट की घटना मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सुप्पी थाना के मनियारी गांव निवासी सीएसपी संचालक राजन चौधरी, बैरगनिया थाना क्षेत्र के जोरियाही गांव निवासी विवेक कुमार व पताहीं गांव निवासी मुनेश कुमार के साथ हुई लूट की घटना को गिरफ्तार सत्येंद्र ठाकुर के गुर्गों ने ही अंजाम दिया था।गिरफ्तार बदमाश पर बैरगनिया थाना मे सात,सुप्पी मे तीन, मेजरगंज मे दो, डुमरा मे तीन व नगर थाना मे दो संगीन मामले दर्ज है।दर्ज मामलों मे रंगदारी, लूट, हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले हैं।
बताया कि जिले के अलग अलग थानों मे इसके खिलाफ कुल 15 मामले दर्ज हैं।कुछ माह पूर्व ही
वह जेल से वेल पर बाहर आया था।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पिछले कुछ दिनों से अपने बाइक सवार शूटरों के माध्यम से इलाके के सीएसपी संचालकों को निशाना बना रहा था।जिसमें 15 अप्रैल को बैरगनिया पचटकी यदु पथ के सेखौना मे पताहीं गांव निवासी सीएसपी संचालक मुनेश कुमार से सशस्त्र बाइक सवार बदमाशों ने 4.95 लाख रुपये लूट लिए थे व लूट के दौरान ही गोली मार दी थी, जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
मामले मे 26 अप्रैल को सुप्पी थाना क्षेत्र के मनियारी गांव निवासी नीरज झा को गिरफ्तार किया गया था गिरफ्तार युवक ने मामले का खुलासा करते हुए सत्येंद्र ठाकुर को घटना का मास्टर माइंड बताया था।नीरज की गिरफ्तारी के बाद सत्येंद्र ठाकुर दिल्ली चला गया था।चार पांच रोज पहले ही वह दिल्ली से घर लौटा था।इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया।
सीतामढ़ी :-सीएसपी संचालक मुनेश कुमार की लूट के बाद हत्या के मामले मे गिरफ्तार शातिर बेल गांव निवासी सत्येन्द्र ठाकुर को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि गिरफ्तार सत्येंद्र ठाकुर के पास से प्रतिबंधित नशीला पदार्थ गांजा व मोबाइल बरामद किया गया है।उसने पुलिस को स्वीकारोक्ति बयान मे थाना क्षेत्र मे अब तक हुए सीएसपी संचालकों के साथ लूट की घटना मे अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सुप्पी थाना के मनियारी गांव निवासी सीएसपी संचालक राजन चौधरी, बैरगनिया थाना क्षेत्र के जोरियाही गांव निवासी विवेक कुमार व पताहीं गांव निवासी मुनेश कुमार के साथ हुई लूट की घटना को गिरफ्तार सत्येंद्र ठाकुर के गुर्गों ने ही अंजाम दिया था।गिरफ्तार बदमाश पर बैरगनिया थाना मे सात,सुप्पी मे तीन, मेजरगंज मे दो, डुमरा मे तीन व नगर थाना मे दो संगीन मामले दर्ज है।दर्ज मामलों मे रंगदारी, लूट, हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले हैं।
बताया कि जिले के अलग अलग थानों मे इसके खिलाफ कुल 15 मामले दर्ज हैं।कुछ माह पूर्व ही
वह जेल से वेल पर बाहर आया था।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पिछले कुछ दिनों से अपने बाइक सवार शूटरों के माध्यम से इलाके के सीएसपी संचालकों को निशाना बना रहा था।जिसमें 15 अप्रैल को बैरगनिया पचटकी यदु पथ के सेखौना मे पताहीं गांव निवासी सीएसपी संचालक मुनेश कुमार से सशस्त्र बाइक सवार बदमाशों ने 4.95 लाख रुपये लूट लिए थे व लूट के दौरान ही गोली मार दी थी, जिसमें इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
मामले मे 26 अप्रैल को सुप्पी थाना क्षेत्र के मनियारी गांव निवासी नीरज झा को गिरफ्तार किया गया था गिरफ्तार युवक ने मामले का खुलासा करते हुए सत्येंद्र ठाकुर को घटना का मास्टर माइंड बताया था।नीरज की गिरफ्तारी के बाद सत्येंद्र ठाकुर दिल्ली चला गया था।चार पांच रोज पहले ही वह दिल्ली से घर लौटा था।इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया।